शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के प्राचीन किले पर घूमने गए एक युवक ने तोड़फोड़ की. तालाब व कुओं के किनारे पर बनी जर्जर बाउंड्री वॉल को युवक ने पैर से धक्का मारकर गिरा दिया. युवक के साथ दो और लोग मौजूद थे. इनमें से एक युवक वीडियो बनाता रहा. इस दौरान तोड़फोड़ के दौरान युवक हंसता रहा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में युवक टिकट का पैसा वसूलने की बात कर रहे हैं
वीडियो देखकर लगता है कि युवक किला देखने के लिए लगने वाली टिकट के चार्ज से खफा था. वीडियो में नरवर किले के भीतर 8 कुआं व नौ बावड़ी वाला क्षेत्र दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक युवक बाउंड्री वॉल को पैर मारकर गिरा देता है. युवक इतने पर ही नहीं रुका और शेष बची बाउंड्री वॉल को भी गिराते हुए नजर आ रहा है. बताया जाता है कि किला घूमने पहुंचे युवक 20 रुपए की टिकट लिए जाने से खफा थे. वीडियो में युवक पैसा वसूलने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
कई शासकों का साक्षी रहा नरवर का किला
बता दें कि 10वीं शताब्दी में कछवाहा राजपूतों द्वारा निर्मित नरवर किले ने विभिन्न राजवंशों के उत्थान और पतन को देखा है. कछवाहा, परिहार और तोमर राजपूतों द्वारा क्रमिक रूप से कब्जा किए जाने के बाद यह अंततः 16वीं शताब्दी में मुगल शासन के अधीन आ गया और 19वीं शताब्दी में मराठा प्रमुख सिंधिया द्वारा इस पर कब्ज़ा कर लिया गया. हालांकि इस मामलें में किसी ने कोई शिकायत पुलिस में नहीं की गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर जो भी इस घटना को देख रहा है, वह निंदा कर रहा है. इस मामले में करैरा SDOP शिव नारायण सिंह का कहना है "हमारे पास अभी तक कोई शिकायत नही आई है. फिर भी वीडियो के आधार पर युवकों पहचान कर रहे हैं."