दौसा. जिले के बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर बीती रात अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ लग गई. इस दौरान मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी रमनलाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव की जांच की. ऐसे में मृतक की पेैंट की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सुनील दत्त वर्मा (32) पुत्र रामसागर निवासी निजामपुर, लखीमपुर खीरी के रूप में हुई. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के बारे में परिजनों को सूचना की गई. वहीं शव बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
बता दें कि, जिले के बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर स्थित प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बीती रात करीब 2 बजे ओवर ब्रिज के नीचे राहगीरों को एक युवक आत्महत्या की स्थिति में पाया. पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे बांदीकुई अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी रमनलाल ने बताया कि मृतक के परिजनों का कहना है कि सुनील दत्त बेरोजगार था. ऐसे में करीब 5 दिन पहले ही वह जयपुर काम करने के लिए गया था.
इसे भी पढ़ें : मकराना में खेत में मिली युवक की लाश, जांच जारी
तनाव में किया सुसाइड : इस दौरान काम नहीं मिलने के कारण वह रविवार रात को जयपुर से अपने घर लखीमपुर खीरी के लिए निकला था. जीआरपी को मृतक के पास जयपुर से लखनऊ का ट्रेन टिकट भी मिला है. ऐसे में जीआरपी थाना पुलिस का मानना है कि काम नहीं मिलने के कारण युवक तनाव में था. इस दौरान बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर उतरकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी के अनुसार फिलहाल मृतक के परिजन लखीमपुर खीरी से रवाना हो गए है. जिसके चलते युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा.