पटना: बिहार में ठंड के बढ़ने के बाद पटना जिलाधिकारी की तरफ से स्कूल की टाइमिंग को लेकर नया निर्देश जारी हुआ है. पटना डीएम डॉ. चंद्र शेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सुबह 9 बजे के बाद संचालित करने का निर्देश दिया है. उनकी ओर से जारी लेटर के अनुसार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच ही स्कूल संचालित किया जा सकेगा.
पटना के स्कूलों की टाइमिंग बदली: पटना डीएम का यह आदेश 6 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े, पटना डीएम ने उसी को देखते हुए यह आदेश दिया है. डीएम ने सभी एसडीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश अनुपालन करने का निर्देश भी जारी किया है.
जिला दंडाधिकारी, पटना द्वारा ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों एवं प्री-स्कूल में पठन-पाठन का समय 9 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न के बीच ही रखने का निर्देश दिया गया है।@officecmbihar pic.twitter.com/UyoqbcmXgg
— District Administration Patna (@dm_patna) January 1, 2025
ठंड के कारण 6 जनवरी तक जारी रहेगा आदेश: पूरे बिहार में पछुआ हवा के कारण ठिठुरन बढ़ी है. तापमान में 7 से 8 डिग्री की गिरावट आई है. बर्फीली हवा के कारण पटना का भी तापमान गिरा है. पटना का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी के बाद मौसम में सुधार हो सकता है लेकिन अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, इसी को देखते हुए पटना डीएम ने स्कूल के समय में बदलाव किया है.
बिहार में आज पड़ेगी कड़ाके की ठंड: नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड भी बढ़ गई है. बुधवार को जहां इस सीजन की सबसे अधिक ठंड पड़ी, वहीं आज भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है. पछुआ हवा के कारण राज्य के ज्यादातर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में औसतन 4-5 डिग्री का ही अंतर रह गया है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/xY7ZMj0YSH
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 1, 2025
ये भी पढ़ें: आज से शीतलहर मचाएगा कहर! पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी को लेकर IMD का अलर्ट, देखें रिपोर्ट