टीकमगढ़: लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में हल्का पटवारी को गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला मोहनगढ़ तहसील अंतर्गत मझगवां ग्राम पंचायत का है, जहां भूमि नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग की गई थी. इसकी शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने जांच शुरू की. जिसमें सोमवार को हल्का पटवारी संजू रैकवार को 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.
जमीन नामांतरण के लिए रिश्वत लेने का आरोप
इस मामले को लेकर बताया गया कि मोहनगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां के किसान सजीव यादव से रिश्वत की मांग की गई थी. इसे लेकर सजीव ने लोकायुक्त पुलिस सागर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि उससे जमीन नामांतरण के लिए हल्का पटवारी संजू रैकवार द्वारा 1 लाख से अधिक की रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायत की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की गई और संजू रैकवार को गिरफ्तार किया गया.
- भूमि नामांतरण के लिए रिश्वत मांगना पड़ा भारी, नप गए सोनकच्छ तहसीलदार
- लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5000 रुपए की रिश्वत लेते सहायक दरोगा गिरफ्तार
हल्का पटवारी पैसे लेते ट्रैप
इस मामले को लेकर सागर लोकायुक्त निरीक्षक रणजीत सिंह ने कहा, "हल्का पटवारी द्वारा भूमि नामांतरण के एवज में 1 लाख 11 हजार रुपए मांगे जाने की शिकायत की गई थी. इस शिकायत का सत्यापन किया गया. आवेदक ने बताया था कि पहले 15 हजार रुपए दिए जा चुके हैं और अगली किस्त के रूप में फिर 15 हजार मांगा जा रहा है. इसी दौरान 10 हजार रुपए लेते संजू रैकवार को ट्रैप किया गया है. उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. "