ETV Bharat / state

Video; बीच सड़क पर अठखेलियां करते दिखे तीन शावक, बाघिन मुंह में दबाकर ले गई, राहगीरों ने देखा नजारा

राहगीरों ने बनाया बाघिन का वीडियो, इलाके में दहशत का माहौल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

लखीमपुर में बीच सड़क पर दिखी बाघिन
लखीमपुर में बीच सड़क पर दिखी बाघिन (Photo credit: ETV Bharat)

लखीमपुर खीरी : जिले के कुकरा-बांकेगंज मार्ग पर शुक्रवार को बाघिन अपने तीन शावकों के साथ सड़क पर चहल कदमी करती देखी गई. जिसका वीडियो राहगीरों ने बनाया लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन अपने शावकों के साथ झाड़ियों से निकलती है और रोड पार करते समय उसके शावक पीछे छूट जाते हैं तो वह एक शावक को अपने मुंह में दबाकर सड़क पार करती है और दो शावक उसके पीछे-पीछे चल रहे हैं. इस दौरान करीब 3 मिनट तक सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया. इलाके में लगातार बाघ देखे जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

लखीमपुर में बीच सड़क पर दिखी बाघिन (Video credit: ETV Bharat)

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर लोहिया पुल से लेकर पेट्रोल पंप और उसके 200 मीटर की दूरी पर बाघ-बाघिन की लगातार चहल कदमी बनी रहती है. इससे 15 दिन पहले भी लोहिया पुल के पास मंगलवार की शाम करीब 8:10 बजे बांकेगंज निवासी करन और उसका एक साथी कुकरा की ओर जा रहे थे. जब उनकी कार लोहिया पुल के निकट पहुंची तो बाघ झाड़ियों के निकट खड़ा था. कार की रोशनी पड़ते ही वह चल पड़ा और पुल पर चलता रहा और कार पीछे-पीछे चलती रही. लोहिया पुल जैसे ही क्राॅस हुआ बाघ झाड़ियों में घुस गया था. लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर निकलने पर काफी खतरा है.

डीएफएस साउथ संजय बिस्वाल ने बताया कि जंगल की रोड है तो जंगली जानवर दिखना कोई नई बात नहीं है. राहगीरों को होशियारी से चलना चाहिए. जंगली जानवर जंगल के आसपास के क्षेत्र में ही रहते हैं.

यह भी पढ़ें : जब टाइगर के रास्ते में आ गया किंग कोबरा, वीडियो में देखें किसको मिली जीत

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में धान में खेत में घूमता दिखा बाघ, किसान की पड़ी नजर तो मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी : जिले के कुकरा-बांकेगंज मार्ग पर शुक्रवार को बाघिन अपने तीन शावकों के साथ सड़क पर चहल कदमी करती देखी गई. जिसका वीडियो राहगीरों ने बनाया लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन अपने शावकों के साथ झाड़ियों से निकलती है और रोड पार करते समय उसके शावक पीछे छूट जाते हैं तो वह एक शावक को अपने मुंह में दबाकर सड़क पार करती है और दो शावक उसके पीछे-पीछे चल रहे हैं. इस दौरान करीब 3 मिनट तक सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया. इलाके में लगातार बाघ देखे जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

लखीमपुर में बीच सड़क पर दिखी बाघिन (Video credit: ETV Bharat)

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर लोहिया पुल से लेकर पेट्रोल पंप और उसके 200 मीटर की दूरी पर बाघ-बाघिन की लगातार चहल कदमी बनी रहती है. इससे 15 दिन पहले भी लोहिया पुल के पास मंगलवार की शाम करीब 8:10 बजे बांकेगंज निवासी करन और उसका एक साथी कुकरा की ओर जा रहे थे. जब उनकी कार लोहिया पुल के निकट पहुंची तो बाघ झाड़ियों के निकट खड़ा था. कार की रोशनी पड़ते ही वह चल पड़ा और पुल पर चलता रहा और कार पीछे-पीछे चलती रही. लोहिया पुल जैसे ही क्राॅस हुआ बाघ झाड़ियों में घुस गया था. लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर निकलने पर काफी खतरा है.

डीएफएस साउथ संजय बिस्वाल ने बताया कि जंगल की रोड है तो जंगली जानवर दिखना कोई नई बात नहीं है. राहगीरों को होशियारी से चलना चाहिए. जंगली जानवर जंगल के आसपास के क्षेत्र में ही रहते हैं.

यह भी पढ़ें : जब टाइगर के रास्ते में आ गया किंग कोबरा, वीडियो में देखें किसको मिली जीत

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में धान में खेत में घूमता दिखा बाघ, किसान की पड़ी नजर तो मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.