Tiger Keeps Fast: कानपुरः आपने खूंखार और आदमखोर बाघ के बारे में सुना होगा जो अपने शिकार पर हमला कर अपनी भूख मिटाते हैं. क्या कभी आपने ये सुना है कि एक बाघ हफ्ते में एक दिन व्रत रखता हो. 24 घंटे तक वह कुछ नहीं खाता-पीता. शायद नहीं, तो चलिए आज इस स्पेशल स्टोरी के जरिए हम आपको आज उस बाघ से रूबरू कराते हैं.
आपने शायद कानपुर प्राणिउद्यान का नाम सुना होगा. व्रत रखने वाला यह बाघ यहीं पर है. दरअसल इस चिड़ियाघर में बाघ, भालू, चीता समेत कई ऐसे वन्य जीव हैं जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. यहां जुलाई में हैदराबाद से सफेद बाघ, कछुआ समेत कई वन्य जीव आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वन्य जीव आने के बाद यहां की खूबसूरती और बढ़ जाएगी.
![tiger keeps fast one day in week zoo diet photo video india uttar pradesh tiger reserve in India kanpur detail in hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2024/_03072024232920_0307f_1720029560_436.jpg)
![tiger keeps fast one day in week zoo diet photo video india uttar pradesh tiger reserve in India kanpur detail in hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2024/_03072024232920_0307f_1720029560_541.jpg)
कानपुर प्राणी उद्यान के उपनिदेशक और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि दरअसल, सप्ताह में एक दिन कानपुर जू में वन्यजीवों को खाना नहीं दिया जाता है. वन्यजीवों को एक दिन खाना न देने की वजह यह है कि उनका डाइजेशन काफी ठीक रहता है. जंगल में वन्यजीवों को घूमने के लिए काफी जगह होती है जबकि जू में उन्हें पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है. इस वजह से उन्हें हफ्ते में एक दिन व्रत रखवाया जाता है. इससे उनका पाचन तंत्र दुरूस्त रहता है.
![tiger keeps fast one day in week zoo diet photo video india uttar pradesh tiger reserve in India kanpur detail in hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2024/_03072024232920_0307f_1720029560_867.jpg)
ये जानवर रखते उपवास
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि सप्ताह में एक दिन मांसाहारी जानवरों का उपवास रखा जाता है इनमें शेर, बाघ, तेंदुआ, लोमड़ी लकड़बग्घा, सियार समेत कई जानवर शामिल है. उन्होंने बताया कि जू प्रशासन की ओर से इन जंगली जानवरों को स्वास्थ्य के हिसाब से मांस खाने को दिया जाता है. प्राणी उद्यान प्रशासन के द्वारा सप्ताह में एक दिन इन्हें मांस खाने को नहीं दिया जाता है ताकि ये स्वस्थ रहें.
ये भी पढ़ेंः UP रोडवेज का ये बस अड्डा रोज 1100 यात्रियों को 'नमस्ते' कर लौटा देता, आखिर क्या है वजह?
ये भी पढ़ेंः हाथरस सत्संग हादसा; 24 साल पहले बेटी को जिंदा करने की कोशिश की थी, तभी से शुरू हुई सूरजपाल से भोले बाबा बनने की कहानी