रोहतास: बिहार के रोहतास में बच्चे की मौत की घटना ने मानवीय सवेंदना को झकझोर दिया है. ननद-भाभी के बीच के पारिवारिक झगड़े में तीन साल के मासूम बच्चे की बली चढ़ा दी गई. बच्चे की हत्या का आरोप मामा-मामी पर लगा है. बच्चे के पिता ने कहा कि मामी ने अपने सगे भांजे को दूध रोटी खिलायी थी. उसमें चुपके से जहर मिला दी थी जिससे मौत हो गई.
ननद-भाभी में झगड़ा: घटना जिले के दिनारा के पड़रिया गांव की है. बच्चे की पहचान सत्यम(3), पिता शैलेंद्र सिंह के रूप में हुई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दिनारा थाना के धरकंधा गांव के रहने वाले शैलेंद्र सिंह की पत्नी अपने तीन वर्ष के पुत्र सत्यम को लेकर मायका गई हुई थी. मायका में ही किसी बात को लेकर मृतक सत्यम की मां तथा मामी में विवाद हो गया.
आरोपी घर छोड़कर फरार: बच्चे के पिता ने बताया कि ननद-भाभी के बीच हुए पारिवारिक झगड़ा में मेरा बेटा शिकार हो गया. बेटे को दूध-रोटी खिलाने के बहाने उसके भोजन में जहर मिला दिया गया. जिससे सत्यम की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों उसे अस्पताल लाया तब तक मौत हो गई थी. घटना के बाद से मामा-मामी घर छोड़कर फरार हैं.
"मेरे बेटे को उसकी मामी दूध रोटी में जहर देकर खिला दी. तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाए, जहां उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम कराने आए हैं." -शैलेंद्र सिंह, पिता
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. बच्चे की मौत के बाद परिजन शव लेकर थाना पहुंच गए थे. यहां से पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्म कराने के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा.
"घटना की जानकारी मिली है. परिजनों का कहना है कि लड़के की मामी ने दूध रोटी में जहर मिलाकर खिला दिया है. लड़के की मौत हो गयी. आरोपी मामी और उसका पति घर से फरार है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद वरीय पदाधिकारी इसमें कार्रवाई करेंगे." -हरिद्वार सिंह, पुलिस पदाधिकारी, दिनारा
हैवान बनी सौतेली मां! 8 साल की मासूम की हत्या, शव जला नहीं पायी तो बक्से में छुपाया