भरतपुर : राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाली अंडर 23 महिला चैलेंजर ट्रॉफी में भरतपुर जिले की तीन महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. यह ट्रॉफी जयपुर में एक दिवसीय फॉर्मेट पर खेली जा रही है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि जिले की नीतू शर्मा और पूनम का चयन बी टीम में, जबकि मनीषा कुंतल का चयन डी टीम में किया गया है.
इस ट्रॉफी में राजस्थान भर से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर कुल पांच टीमें बनाई गई हैं. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान की अंडर-23 महिला टीम के लिए 16 सदस्यीय अंतिम टीम का चयन किया जाएगा. यह चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता 9 दिसंबर से जयपुर में शुरू हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें - भरतपुर के कार्तिक शर्मा का टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राजस्थान की सीनियर क्रिकेट टीम में चयन
अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी : यह प्रतियोगिता युवा महिला क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करती है. चयनित खिलाड़ी राजस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर खेल सकती हैं. भरतपुर के लिए यह गौरव की बात है कि जिले की तीन महिला खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में हिस्सा ले रही हैं.
जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ताओं सूरज शर्मा, नरेश खत्री, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह और पंकज गोयल ने इन खिलाड़ियों के चयन पर खुशी व्यक्त की. संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, और अन्य सदस्यों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. चयनित खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में मिठाइयां बांटी गईं. इस उपलब्धि पर भरतपुर जिले के खेल जगत में हर्ष का माहौल है.