वाराणसीः होली के त्योहार से पहले ही यात्रियों का दबाव बढ़ जाएगा. ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे होली के मौके पर इस भीड़ के दबाव को कम करने के लिए तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें (holi special trains) चलाने जा रहा है. 22 मार्च से ये ट्रेनें वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से यात्रियों को मिलना शुरू हो जाएंगी. सभी ट्रेनों के लिए समय सारिणी तय कर दी गई है. इसमें तीन ट्रेनें दुर्ग-छपरा स्पेशल, हापा-नाहरलागुन स्पेशल और अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल वाराणसी कैंट से होकर चलाई जाएंगी. रेलवे प्रशासन का कहना है कि सभी ट्रेनों के समय को लेकर जानकारी उपलब्ध करा दी गई है.
वाराणसी में पर्यटकों की संख्या अधिक आने के साथ ही लोकल में रहने वालों की संख्या भी अधिक है. होली का त्योहार आने से पहले लोग अपने घरों को लौटेंगे. इसके साथ ही कुछ लोग वाराणसी में भी होली खेलने के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में पूर्वांचल रेलवे ने बढ़ने वाली इस भीड़ को संभालने के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है. 22 मार्च से से इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है.
अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का संचालन
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या- 09417 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल 18 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन से सुबह 9:10 बजे चलेगी. अगले दिन शाम 3:50 बजे वाराणसी से गुजरेगी. रात में 8:30 बजे तक दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 09418 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को रात के 11:50 बजे दानापुर स्टेशन से चलेगी. यहां से अगले दिन सुबह 4.:35 बजे कैंट स्टेशन से गुजरेगी. इसके बाद तीसरे दिन सुबह 11:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन
इसके साथ ही, गाड़ी संख्या-08795 दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1.50 बजे बनारस स्टेशन आएगी. वापसी में गाड़ी संख्या -08796 छपरा-दुर्ग स्पेशल 26 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होगी. फिर रात के 9.40 बजे बनारस स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन शाम चार बजे दुर्ग पहुंचेगी. गाड़ी संख्या- 09525 हापा-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन से रात के 12:40 बजे चलेगी. दूसरे दिन सुबह 10:55 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी. 11:20 बजे कैंट स्टेशन से गुजरेगी. इसके बाद तीसरे दिन शाम 4 बजे नाहरलागुन पहुंचेगी.
यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
रेलवे प्रशासन ने बताया कि, वापसी में गाड़ी संख्या- 09526 नाहरलागुन-हापा स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को सुबह दस बजे चलेगी. यह गाड़ी, दूसरे दिन दोपहर 2:15 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 2:30 बजे बनारस स्टेशन से गुजरेगी. चौथे दिन रात के 12:30 बजे तक हापा पहुंचेगी. वाराणसी रेलवे प्रशासन का कहना है कि होले के मौके पर आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा की भी व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बदायूं में दो बच्चों की गला काटकर हत्या, तनाव; पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को किया ढेर