खूंटी: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में एक किसान समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में मुरहू थाना क्षेत्र के खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ पर स्तिथ बिचना मोड़ के समीप बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई. जबकि सायको थाना क्षेत्र के जीवरी गांव के समीप एक किसान की मौत हो गई. सभी मृतकों की पहचान बिचना निवासी 23 वर्षीय राजकुमार मांझी, 17 वर्षय छोटू मांझी और सायको के कूदा गांव निवासी 38 वर्षीय सतरी मुंडा के रूप में हुई. इधर, घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
मुरहू थाना क्षेत्र के पास सड़क हादसे में हुई मौत मामले पर परिजनों ने बताया कि छोटू मांझी और राजकुमार मांझी बाइक से अंगराबाड़ी गया हुआ था. दोनों बाइक से देर रात वापस अपने घर लौट रहा था कि इसी दौरान बिचना मोड़ के समीप ट्रेलर से टकरा गया. इस घटना में छोटू मांझी की मौके पर की मौत हो गई. जबकि राजकुमार अस्पताल में दम तोड़ दिया.
वहीं, दूसरी घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि 38 वर्षीय सतरी मुंडा पेशे से एक किसान था. सतरी बुधवार को देर शाम तक खेत जोत रहा था. खेत जोताई करने के बाद घर लौटने के दौरान जीवरी गांव के समीप ट्रैक्टर पलट गया और उसी में दबकर उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारियों ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में करंट लगने से एक और किसान की मौत, काम करते समय हुआ हादसा
ये भी पढ़ें: खूंटी में दो बुजुर्गों की मौत, एक पर बरपा असमानी कहर तो डूबने से हुई दूसरे की मौत