नालंदा: बिहार के नालंदा के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए हादसे में महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार तीन में से दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.
ट्रेन से कटकर महिला की मौत: पहली घटना राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के दीपनगर हॉल्ट के समीप की है. जहां सोमवार को ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची दीपनगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, सदर अस्पताल बिहारशरीफ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की पहचान नहीं हो पाई. उसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच की बताई जाती है.
"ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हुई है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शिनाख्त के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है."- नारदमुनि सिंह, दीपनगर थानाध्यक्ष
अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद: दूसरा मामला पावापुरी सहायक थाना के जल मंदिर के समीप का है. जहां लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले आई है. वहीं मृतक की पहचान में जुट गई है.
"संभवतः मृतक व्यक्ति का विम्स पावापुरी में दो दिन पहले इलाज चल रहा था. लोगों ने बताया कि अस्पताल से अचानक वह निकल गया. आसपास के लोगों ने सुबह में उसे टहलते भी देखा था, जिसके बाद उसका शव मिला है. मामले की जांच की जा रही है."- चौकीदार, पावापुरी सहायक थाना
सड़क हादसे में एक की मौत: वहीं, तीसरी घटना चंडी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के निकट की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि चंडी थाना क्षेत्र के एनएच-431 पर धर्मपुर के पास अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र गनीपुर निवासी अवधेश बिंद के रूप में की गई है.
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम: इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने एनएच-431 को जाम कर दिया. परिजनों ने बताया कि 'अवधेश बिंद अपने बेटे के लिए इस्लामपुर से लड़की देखकर लौट रहे थे, इसी दौरान चंडी थाना के धरमपुर गांव में बस से उतरकर अपने परिवार के यहां साला-बहनोई जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया.' घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढ़ें: नवादा में भीषण सड़क हादसा, प्रदूषण जांच केंद्र संचालक की मौत