खूंटीः जिला में शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न कराने के बाद खूंटी पुलिस फिर से एक्शन में नजर आ रही है. पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खूंटी पुलिस ने 2 करोड़ से अधिक का डोडा (अफीम) जब्त किया है. साथ ही तीन तस्करों को भी शिकंजे में लिया है.
जिला के मुरहू और अड़की थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई की है. मुरहू थाना क्षेत्र के गुमपुडू से 2 पिकअप वैन में लदे करीब 2 करोड़ का अवैध डोडा जब्त किया गया है. डोडा तस्करों दाउद कंडीर और सुनील कंडीर को गिरफ्तार किया है. ये दोनों मुरहू थाना क्षेत्र के गुमपुडू गांव के निवासी हैं.
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि स्थानीय थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि जंगली क्षेत्र में डोडा का अवैध कारोबार हो रहा है और बोरे में रखे गए डोडा की खरीदारी के लिए तस्कर रात में आने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन करते हुए गुरुवार देर रात को ही ग्रामीणों के बताए ठिकाने पर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से 1183.45 किलोग्राम डोडा जब्त किया. जिसकी बाजार में कीमत करीब 1.77 करोड़ रुपये बतायी जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ अड़की थाना की पुलिस ने भी गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब 104.8 किलोग्राम डोडा जब्त किया है. अड़की पुलिस को सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति अवैध डोडा ले जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने सरगेया पुल के पास एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर 4 प्लास्टिक के बोरे में अवैध डोडा ले जाते पकड़ लिया.
जिला पुलिस ने अड़की और मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि जिला में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें- रांची से धराया हरियाणा का अफीम तस्कर, चार ड्रग्स पैडलर भी गिरफ्तार, करोड़ों का डोडा जब्त - Drug Smugglers Arrested In Ranchi