ETV Bharat / state

जीतन सहनी हत्याकांड में 3 और आरोपी गिरफ्तार, SSP ने कहा- मौके से शराब के 38 खाली पाउच बरामद - Jitan Sahani Murder Case

Four Arrest In Jitan Sahani Murder : जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस ने अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब के 38 खाली पाउच बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

जीतन सहनी हत्याकांड में चार गिरफ्तार
जीतन सहनी हत्याकांड में चार गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 19, 2024, 11:05 PM IST

दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का बयान. (ETV Bharat)

दरभंगा : विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी काजिम अंसारी की निशानदेही पर इस कांड के तीन अन्य आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. इसकी जानकारी दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने दी है.

जीतन सहनी हत्याकांड में चार गिरफ्तार : एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सितारे उर्फ छेदी, छोटे लहेरी, मो. आजाद शामिल हैं. इन तीनों ने काजिम अंसारी के साथ घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अभियुक्त सितारे उर्फ छेदी मृतक जीतन सहनी से 20 हजार रुपया सूद पर लिया था, जिसके एवज में मृतक ने बाइक एवं कागजात रखे थे. कांड में शामिल छोटे लहरी 6 हजार रुपया सूद पर लिया था. जिसके एवज में मृतक जमीन के कागज रखे हुए थे. वहीं मो. आजाद इस कांड में इनलोगों के सहयोगी के रूप में था.

बरामद लाल बक्सा
बरामद लाल बक्सा (ETV Bharat)

''अनुसंधान के क्रम में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने देसी शराब के 38 खाली पाउच को भी बरामद किया है. हमलोग प्रथमदृष्टया शराब का सेवन मानते हुए सभी खाली पाउच को FSL को जांच के लिए भेजा जा रहा है. हर पहलु को गंभीरता से खंगाला जा रहा है.''- जगुनाथ रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा

घटना की जांच करने पहुंचे अधिकारी
घटना की जांच करने पहुंचे अधिकारी (ETV Bharat)

हथियार को तलाश है जारी : वही एसएसपी ने कहा कि घटना स्थल पर जो सीजर लिस्ट बना था, उसमें एक संदूक था. उसमें से 23 कागज बरामद हुए हैं. जिसमें से दो जमीन के कागज थे. शेष सूद के कारोबार से जुड़े दस्तावेज थे. वही उन्होंने कहा कि हत्या में इस्तेमाल हथियार को खोजने का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें :-

जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी काजिम अंसारी गिरफ्तार, पैसे के लेनदेन में वारदात को दिया अंजाम - Jitan Sahani Murder Case

जीतन सहनी हत्याकांड में CCTV फुटेज से कातिलों की पहचान, हिरासत में 4 आरोपी, कत्ल की वजह आई सामने - JITAN SAHANI MURDER CASE

'हमारी आत्मा रो रही है' पिता की हत्या पर छलका मुकेश सहनी का दर्द - Mukesh Sahani Father Murder

दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का बयान. (ETV Bharat)

दरभंगा : विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी काजिम अंसारी की निशानदेही पर इस कांड के तीन अन्य आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. इसकी जानकारी दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने दी है.

जीतन सहनी हत्याकांड में चार गिरफ्तार : एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सितारे उर्फ छेदी, छोटे लहेरी, मो. आजाद शामिल हैं. इन तीनों ने काजिम अंसारी के साथ घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अभियुक्त सितारे उर्फ छेदी मृतक जीतन सहनी से 20 हजार रुपया सूद पर लिया था, जिसके एवज में मृतक ने बाइक एवं कागजात रखे थे. कांड में शामिल छोटे लहरी 6 हजार रुपया सूद पर लिया था. जिसके एवज में मृतक जमीन के कागज रखे हुए थे. वहीं मो. आजाद इस कांड में इनलोगों के सहयोगी के रूप में था.

बरामद लाल बक्सा
बरामद लाल बक्सा (ETV Bharat)

''अनुसंधान के क्रम में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने देसी शराब के 38 खाली पाउच को भी बरामद किया है. हमलोग प्रथमदृष्टया शराब का सेवन मानते हुए सभी खाली पाउच को FSL को जांच के लिए भेजा जा रहा है. हर पहलु को गंभीरता से खंगाला जा रहा है.''- जगुनाथ रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा

घटना की जांच करने पहुंचे अधिकारी
घटना की जांच करने पहुंचे अधिकारी (ETV Bharat)

हथियार को तलाश है जारी : वही एसएसपी ने कहा कि घटना स्थल पर जो सीजर लिस्ट बना था, उसमें एक संदूक था. उसमें से 23 कागज बरामद हुए हैं. जिसमें से दो जमीन के कागज थे. शेष सूद के कारोबार से जुड़े दस्तावेज थे. वही उन्होंने कहा कि हत्या में इस्तेमाल हथियार को खोजने का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें :-

जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी काजिम अंसारी गिरफ्तार, पैसे के लेनदेन में वारदात को दिया अंजाम - Jitan Sahani Murder Case

जीतन सहनी हत्याकांड में CCTV फुटेज से कातिलों की पहचान, हिरासत में 4 आरोपी, कत्ल की वजह आई सामने - JITAN SAHANI MURDER CASE

'हमारी आत्मा रो रही है' पिता की हत्या पर छलका मुकेश सहनी का दर्द - Mukesh Sahani Father Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.