बहरोड़. बहरोड़ में तीन बदमाशों ने एक युवक को अर्धनग्न कर इतना पीटा की घटना के 10 दिन बाद भी जख्म नहीं भर सके हैं. वहीं, पिटाई का वीडियो सामने आने के सात दिन बाद पीड़ित युवक के पिता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नीमराना थाने में मुकदमा दर्ज कराया. हालांकि, अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र के गंडाला गांव में तीन बदमाशों द्वारा एक युवक को अर्धनग्न कर पीटने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस पर घायल युवक के पिता ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उधारी के पैसे को लेकर ये पूरी घटना हुई है.
इसे भी पढ़ें - लड़की से मिलने जाने के शक में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, बाल काटे, शारीरिक यातनाएं दी - Youth Beaten And Tortured In Barmer
आरोपियों ने दी थी हत्या की धमकी : साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों की ओर से जख्मी युवक को धमकी दी गई कि अगर वो इस घटना का जिक्र किसी से करेगा तो फिर वो उसे और उसके भाई की हत्या कर देंगे. वहीं, परिवार के लोगों को इस घटना की कोई खबर तक नहीं थी, लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो उन्हें इसके बारे में पता चला. उसके बाद पीड़ित के पिता नीमराना थाने पहुंचे और तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना 2 मई की है. तीनों आरोपियों की शिनाख्त एकलव्य पुत्र बिल्लू यादव, अल्केश पुत्र सीताराम धानक और मोहित पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है.
पीड़ित के पिता ने बताया कि उनके बेटे के साथ बीते 2 मई को गांव के तीन बदमाशों ने मारपीट की, जिसमें उनका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, आरोपियों ने बेरहमी से पिटाई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही धमकी दी कि अगर वो किसी को इस घटना के बारे में बताएगा तो फिर वो उसकी और उसके भाई की हत्या कर देंगे.
इसे भी पढ़ें - स्कूल में टीचर ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, शिक्षक निलंबित, मंत्री ने कही ये बात - Teacher Brutally Beats
पीड़ित ने कही ये बात : इधर, पीड़ित युवक ने बताया कि एकलव्य पुत्र बिल्लू यादव से उसने किसी काम से 1600 रुपए उधार लिए थे, जिसको उसने चुका दिया था. इसके बावजूद एकलव्य अपने साथी मोहित पुत्र अजीत के साथ मिलकर बीते 2 मई को उसे पकड़ लिए और उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.