ETV Bharat / state

शिक्षक पर तीन बदमाशों ने चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी - miscreants stabbed a teacher

झालावाड़ के झालरापाटन में एक शिक्षक पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले का स्पष्ट कारण पुलिस जांच में सामने आएगा, लेकिन प्रथम दृष्टया मकान को लेकर कोई विवाद है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 3:10 PM IST

miscreants stabbed a teacher
शिक्षक पर तीन बदमाशों ने चाकू से किया ताबड़तोड़ वार (photo etv bharat jhalawar)

झालावाड़. जिले के झालरापाटन कस्बे की भेरूपुरा बस्ती में देर रात तीन बदमाशों ने एक स्कूल शिक्षक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात के बाद तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए. बाद में सूचना पर झालरापाटन थाना पुलिस मौके पहुंची व घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल घायल शिक्षक को उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इधर, शिक्षक के पर्चा बयान के आधार पर झालरापाटन थाना पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

झालरापाटन थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि शिक्षक लालचंद पुत्र कन्हैयालाल ने पर्चा बयान में बताया कि वह सरड़ा का रहने वाला है. झालरापाटन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उसकी पत्नी के नाम लॉटरी में एक मकान खुला था, लेकिन कुछ सालों पहले उस मकान पर कुछ समाजकंटकों ने कब्जा कर लिया. इसके बाद पुलिस की मदद से शिक्षक ने मकान खाली करवाया था. रविवार रात को मकान की रिपेयरिंग करवाकर वह झालावाड़ लौट रहा था. इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बाइक को रुकवा लिया. बाद में उसे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगे.

पढ़ें: 11वीं के छात्र ने क्लासरूम में टीचर को चाकू घोंपा, मौत, वजह कर देगी हैरान

शिक्षक ने बताया कि इसी बीच वह मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि शिक्षक के पर्चा बयान के आधार पर तीन नामजद बदमाशों तौसीफ, आसिफ और जुबेर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश झालरापाटन की भैरपुरा बस्ती के ही रहने वाले हैं. पुलिस आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

झालावाड़. जिले के झालरापाटन कस्बे की भेरूपुरा बस्ती में देर रात तीन बदमाशों ने एक स्कूल शिक्षक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात के बाद तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए. बाद में सूचना पर झालरापाटन थाना पुलिस मौके पहुंची व घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल घायल शिक्षक को उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इधर, शिक्षक के पर्चा बयान के आधार पर झालरापाटन थाना पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

झालरापाटन थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि शिक्षक लालचंद पुत्र कन्हैयालाल ने पर्चा बयान में बताया कि वह सरड़ा का रहने वाला है. झालरापाटन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उसकी पत्नी के नाम लॉटरी में एक मकान खुला था, लेकिन कुछ सालों पहले उस मकान पर कुछ समाजकंटकों ने कब्जा कर लिया. इसके बाद पुलिस की मदद से शिक्षक ने मकान खाली करवाया था. रविवार रात को मकान की रिपेयरिंग करवाकर वह झालावाड़ लौट रहा था. इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बाइक को रुकवा लिया. बाद में उसे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगे.

पढ़ें: 11वीं के छात्र ने क्लासरूम में टीचर को चाकू घोंपा, मौत, वजह कर देगी हैरान

शिक्षक ने बताया कि इसी बीच वह मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि शिक्षक के पर्चा बयान के आधार पर तीन नामजद बदमाशों तौसीफ, आसिफ और जुबेर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश झालरापाटन की भैरपुरा बस्ती के ही रहने वाले हैं. पुलिस आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.