कोडरमा: जिले के तिलैया बाइपास में एनएच फोर लेन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूर रेलवे के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से बुरी तरह घायल हो गये, जिसमें एक मजदूर की हालत गंभीर है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मजदूर को रांची रेफर कर दिया गया है. सभी घायल आरकेएस कंपनी के मजदूर हैं.
हादसे के समय वहां मौजूद एक मजदूर ने बताया कि यह हादसा एनएच फोर लेन रेलवे ओवर ब्रिज के पिलर निर्माण कार्य में लगे सेटरिंग का प्लाई खोलने के दौरान हुआ. प्लाई रेलवे के हाईटेंशन तार (25000 वोल्ट) के संपर्क में आ गयी. रांची रेफर किया गया मजदूर गिरिडीह का रहने वाला बताया जा रहा है.
मजदूरों ने आरकेएस कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि पूरे काम के दौरान कंपनी सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर कर्मचारियों से काम ले रही थी. मजदूर के हाथों में न तो दस्ताने थे और न ही पैरों में जूते थे. कंपनी ने फोरलेन निर्माण कार्य में कभी भी सुरक्षा संबंधी बातों का ख्याल नहीं रखा, जिसके कारण फोरलेन निर्माण कार्य में आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
आरपीएफ कर रही जांच
वहीं घटना के बाद आरपीएफ भी मौके पर पहुंची. आरपीएफ प्रभारी जवाहर लाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मजदूरों को अस्पताल भेजा गया है.
इस संबंध में जब आरकेएस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नारायण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सेंटरिंग खोलने के दौरान हाईटेंशन तार के झटके से मजदूर घायल हो गये और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें: बीसीसीएल की वाशरी में हादसा, ओडिशा के एक ठेका मजदूर की मौत
यह भी पढ़ें: करंट लगने से वर्कशॉप कर्मी की मौत, दूसरा गंभीर रूप से झुलसा, हाइवा पेंट करने के दौरान हादसा