ETV Bharat / state

लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल - Road accident in Latehar

Collision between two bikes in Latehar. लातेहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

Road accident in Latehar
Road accident in Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 16, 2024, 9:32 PM IST

लातेहार: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई. यहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतकों की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के हाटाटोंगरी निवासी रविन्द्र गंझू, जितेंद्र गंझू और चुकू गांव निवासी सूरज यादव के रूप में की गई.

दरअसल, लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हाटातोंगरी निवासी सूरज यादव, राहुल यादव और पवन यादव बाइक पर सवार होकर ब्रह्ममोरिया बाजार की ओर जा रहे थे. वहीं सामने से चुकु गांव निवासी रविंद्र गंझु, जितेंद्र गंझु और झुनिया देवी चंदवा की ओर से वापस अपने गांव की ओर आ रहे थे. इसी बीच हुम्बू पेट्रोल पंप के पास अचानक दोनों बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों की परखच्चे उड़ गए. बाइकों पर सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सूरज यादव और जितेंद्र गंझु को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. परंतु अस्पताल से निकलने के थोड़ी देर बाद ही रविंद्र गंझु की भी मौत हो गई.

घटना के बाद मचा कोहराम

घटना के बाद दोनों गांवों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. हालांकि घटना के बाद पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है.

सड़क दुर्घटना के मामले में हुआ इजाफा

लातेहार जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले में काफी अधिक इजाफा हुआ है. बताते चलें कि कुछ माह पूर्व जब लातेहार पुलिस ने जिले में वाहन चेकिंग अभियान तेज करते हुए रफ ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ की थी तो जिले में सड़क दुर्घटना के मामले में भारी कमी आ गई थी. परंतु उसके बाद पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान बंद कर दी गई. वाहन चेकिंग अभियान बंद होने के बाद धीरे-धीरे लोग फिर से रफ ड्राइविंग करने लगे. जिसके कारण सर दुर्घटनाओं के मामले में अचानक काफी अधिक वृद्धि हो गई है.

ये भी पढ़ें-

चैती छठ की खुशी मातम में तब्दील, रातू में पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, अर्घ्य देने जा रहे तीन लोगों की मौत, आठ घायल, दो गंभीर - Road accident in Ranchi

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आये तीन मजदूर, सेंटरिंग प्लाई खोलने के दौरान हुआ हादसा - Workers injured by hightension wire

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल - Road accident in Ramgarh

लातेहार: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई. यहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतकों की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के हाटाटोंगरी निवासी रविन्द्र गंझू, जितेंद्र गंझू और चुकू गांव निवासी सूरज यादव के रूप में की गई.

दरअसल, लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हाटातोंगरी निवासी सूरज यादव, राहुल यादव और पवन यादव बाइक पर सवार होकर ब्रह्ममोरिया बाजार की ओर जा रहे थे. वहीं सामने से चुकु गांव निवासी रविंद्र गंझु, जितेंद्र गंझु और झुनिया देवी चंदवा की ओर से वापस अपने गांव की ओर आ रहे थे. इसी बीच हुम्बू पेट्रोल पंप के पास अचानक दोनों बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों की परखच्चे उड़ गए. बाइकों पर सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सूरज यादव और जितेंद्र गंझु को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. परंतु अस्पताल से निकलने के थोड़ी देर बाद ही रविंद्र गंझु की भी मौत हो गई.

घटना के बाद मचा कोहराम

घटना के बाद दोनों गांवों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. हालांकि घटना के बाद पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है.

सड़क दुर्घटना के मामले में हुआ इजाफा

लातेहार जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले में काफी अधिक इजाफा हुआ है. बताते चलें कि कुछ माह पूर्व जब लातेहार पुलिस ने जिले में वाहन चेकिंग अभियान तेज करते हुए रफ ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ की थी तो जिले में सड़क दुर्घटना के मामले में भारी कमी आ गई थी. परंतु उसके बाद पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान बंद कर दी गई. वाहन चेकिंग अभियान बंद होने के बाद धीरे-धीरे लोग फिर से रफ ड्राइविंग करने लगे. जिसके कारण सर दुर्घटनाओं के मामले में अचानक काफी अधिक वृद्धि हो गई है.

ये भी पढ़ें-

चैती छठ की खुशी मातम में तब्दील, रातू में पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, अर्घ्य देने जा रहे तीन लोगों की मौत, आठ घायल, दो गंभीर - Road accident in Ranchi

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आये तीन मजदूर, सेंटरिंग प्लाई खोलने के दौरान हुआ हादसा - Workers injured by hightension wire

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल - Road accident in Ramgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.