ETV Bharat / state

बस्तर में जवानों का जोश हाई, सुकमा से 2 इनामी सहित 3 नक्सली गिरफ्तार - THREE HARDCORE NAXALITES ARRESTED

एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान डीआरजी की टीम ने 3 माओवादियों को गिरफ्तार किया.

THREE HARDCORE NAXALITES ARRESTED
सुकमा से 2 इनामी सहित 3 नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2025, 2:48 PM IST

सुकमा: नक्सलवाद के सफाए के लिए बस्तर में लगातार फोर्स ऑपरेशन कर रही है. शनिवार को डीआरजी की टीम ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए नक्सलियों में 2 इनामी माओवादी शामिल हैं. कुटरु मुठभेड़ के बाद फोर्स लगातार बीजापुर में सर्च अभियान चला रहा है. बीते दिनों बीजापुर में जवानों ने 12 माओवादियों को लंबी चली मुठभेड़ में मार गिराया था.

सुकमा से 3 नक्सली गिरफ्तार: 16 जनवरी को डीआरजी की टीम चिंतागुफा थाना क्षेत्र से सर्चिंग के लिए निकली. सर्चिंग अभियान में डीआरजी, जिला पुलिस बल के जवान शामिल रहे. टीम जब दुलेड गांव के पास पहुंची तो जंगलों में कुछ लोगों की गतिविधिया नजर आई. टीम ने तत्काल संदिग्धों को ललकारा. संदिग्ध लोग रुकने के बजाए भागने लगे. फोर्स ने तीनों को दौड़ाकर मौके पर पकड़ लिया.

बस्तर में जवानों का जोश हाई (ETV Bharat)

घेराबंदी कर माओवादियों को दबोचा: पकड़े गए माओवादियों से जब पूछताछ की गई तो उन लोगों ने बताया कि वो नक्सली हैं. चिंतागुफा इलाके में लंबे वक्त से माओवादी हिंसा में शामिल रहे हैं. पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ चिंतागुफा थाने में धारा 147, 148, 149, 435, 394, 342, 506 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पहले से कई मामले दर्ज हैं. पकड़े गए नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार माओवादी 2024 में दुलेड के पास पिकअप वाहन में आगजनी करने लूटपाट करने की घटना में शामिल रहे हैं.

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर अपडेट, मारे गए माओवादी PLGA बटालियन के लड़ाके, बस्तर आईजी का बयान
कांकेर में खूंखार नक्सली राकेश उसेंडी गिरफ्तार, आठ लाख का है इनामी
बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए 12 नक्सली, नए साल पर आतंक पर हुई तगड़ी चोट

सुकमा: नक्सलवाद के सफाए के लिए बस्तर में लगातार फोर्स ऑपरेशन कर रही है. शनिवार को डीआरजी की टीम ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए नक्सलियों में 2 इनामी माओवादी शामिल हैं. कुटरु मुठभेड़ के बाद फोर्स लगातार बीजापुर में सर्च अभियान चला रहा है. बीते दिनों बीजापुर में जवानों ने 12 माओवादियों को लंबी चली मुठभेड़ में मार गिराया था.

सुकमा से 3 नक्सली गिरफ्तार: 16 जनवरी को डीआरजी की टीम चिंतागुफा थाना क्षेत्र से सर्चिंग के लिए निकली. सर्चिंग अभियान में डीआरजी, जिला पुलिस बल के जवान शामिल रहे. टीम जब दुलेड गांव के पास पहुंची तो जंगलों में कुछ लोगों की गतिविधिया नजर आई. टीम ने तत्काल संदिग्धों को ललकारा. संदिग्ध लोग रुकने के बजाए भागने लगे. फोर्स ने तीनों को दौड़ाकर मौके पर पकड़ लिया.

बस्तर में जवानों का जोश हाई (ETV Bharat)

घेराबंदी कर माओवादियों को दबोचा: पकड़े गए माओवादियों से जब पूछताछ की गई तो उन लोगों ने बताया कि वो नक्सली हैं. चिंतागुफा इलाके में लंबे वक्त से माओवादी हिंसा में शामिल रहे हैं. पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ चिंतागुफा थाने में धारा 147, 148, 149, 435, 394, 342, 506 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पहले से कई मामले दर्ज हैं. पकड़े गए नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार माओवादी 2024 में दुलेड के पास पिकअप वाहन में आगजनी करने लूटपाट करने की घटना में शामिल रहे हैं.

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर अपडेट, मारे गए माओवादी PLGA बटालियन के लड़ाके, बस्तर आईजी का बयान
कांकेर में खूंखार नक्सली राकेश उसेंडी गिरफ्तार, आठ लाख का है इनामी
बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए 12 नक्सली, नए साल पर आतंक पर हुई तगड़ी चोट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.