ETV Bharat / state

देशभर में 6.04 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में महिला समेत 3 गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ देशभर में 1952 केस दर्ज - fraud accused arrested in Gurugram

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 11, 2024, 9:34 AM IST

Fraud Accused Arrested in Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने देशभर में 6.04 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि देशभर में 1952 शिकायतों का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

Fraud Accused Arrested in Gurugram
Fraud Accused Arrested in Gurugram (ईटीवी भारत गुरुग्राम)

गुरुग्राम: हरियाणा में साइबर ठगी के मामलों में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक महिला समेत 3 आरोपियों को काबू किया है. आरोप है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूरे भारत में 6 करोड़ 4 लाख की ठगी की है. तो वहीं, कुल 1952 शिकायतों का खुलासा गुरुग्राम पुलिस ने किया है.

आरोपियों के खिलाफ कुल 1952 केस दर्ज: गुरुग्राम पुलिस थानों में साइबर अपराध की शिकायतें दी गई है. जिसके चलते पुलिस टीमों ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला हरियाणा की रहने वाली है. चंद्रवीर निवासी अन्नौर्ट जिला हाथरस यूपी, उमेश निवासी सिसोई अतरोली जिला अलीगढ़ यूपी को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के खिलाफ देशभर में 1952 शिकायतें दर्ज हैं.

देशभर में 6 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड आरोप: गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर 14 सी से जांच कराने पर खुलासा हुआ है कि आरोपियों के विरूद्ध देशभर में करीब 6 करोड़ 4 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 1952 शिकायतें और 90 मुकदमें दर्ज है. इन मामलों में से 4 केस हरियाणा में दर्ज है.

पुलिस कर रही मामले की जांच: गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि ये आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाने इत्यादि प्रकाश से धोखाधड़ी करके ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे. वहीं, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 3 फोन बरामद किए गए थे. जिनकी जांच 14 सी से कराने उपरांत 14 सी की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलासा किया गया है.

ये भी पढ़ें: सावधान! लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाकर लोगों से मारपीट-लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार, नशे के लिए देते थे वारदात को अंजाम - robbery in Gurugram

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में हनीट्रैप मामले में दिल्ली की महिला गिरफ्तार, पुलिस ने 50 हजार रुपये किए बरामद - Faridabad Honeytrap Case

गुरुग्राम: हरियाणा में साइबर ठगी के मामलों में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक महिला समेत 3 आरोपियों को काबू किया है. आरोप है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूरे भारत में 6 करोड़ 4 लाख की ठगी की है. तो वहीं, कुल 1952 शिकायतों का खुलासा गुरुग्राम पुलिस ने किया है.

आरोपियों के खिलाफ कुल 1952 केस दर्ज: गुरुग्राम पुलिस थानों में साइबर अपराध की शिकायतें दी गई है. जिसके चलते पुलिस टीमों ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला हरियाणा की रहने वाली है. चंद्रवीर निवासी अन्नौर्ट जिला हाथरस यूपी, उमेश निवासी सिसोई अतरोली जिला अलीगढ़ यूपी को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के खिलाफ देशभर में 1952 शिकायतें दर्ज हैं.

देशभर में 6 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड आरोप: गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर 14 सी से जांच कराने पर खुलासा हुआ है कि आरोपियों के विरूद्ध देशभर में करीब 6 करोड़ 4 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 1952 शिकायतें और 90 मुकदमें दर्ज है. इन मामलों में से 4 केस हरियाणा में दर्ज है.

पुलिस कर रही मामले की जांच: गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि ये आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाने इत्यादि प्रकाश से धोखाधड़ी करके ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे. वहीं, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 3 फोन बरामद किए गए थे. जिनकी जांच 14 सी से कराने उपरांत 14 सी की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलासा किया गया है.

ये भी पढ़ें: सावधान! लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाकर लोगों से मारपीट-लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार, नशे के लिए देते थे वारदात को अंजाम - robbery in Gurugram

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में हनीट्रैप मामले में दिल्ली की महिला गिरफ्तार, पुलिस ने 50 हजार रुपये किए बरामद - Faridabad Honeytrap Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.