ETV Bharat / state

मसौढ़ी में 50 कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक, आग लगने से तीन किसानों की फसलें तबाह - Fire In Masaurhi - FIRE IN MASAURHI

Fire In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में आग लगने से 50 कठ्ठे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस हादसे में तीन किसानों की फसल जल गई. सभी सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है.

Fire In Masaurhi
मसौढ़ी में 50 कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 4:49 PM IST

मसौढ़ी: गर्मी के तपिश बढ़ते ही ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी से सामने आ रही. जहां मंगलवार को मसौढ़ी के खरौना गांव में आग लगने से तकरीबन 50 कट्टे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है.

अगलगी की घटनाओं में तेजी: दरअसल, मसौढ़ी के विभिन्न गांव में इन दिनों अगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी है. तेज हवाओं के कारण खेत खलियानों में लग रही आग से किसान परेशान हो चुके हैं. किसानों में दहशत का माहौल है. इस बीच मंगलवार को एक बार फिर से मसौढ़ी के खरौना गांव में आग लगने से तकरीबन 50 कट्टे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

भगवानगंज थाना क्षेत्र का मामला: बताया जा रहा कि मसौढ़ी के भगवानगंज थाना क्षेत्र के खरौना गांव में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग जाने से तकरीबन 50 कट्टे में लगी गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर खाक हो गई. आग इतनी भयावह थी कि लोगों की आग बुझाने की सारी कोशिश नाकाम हो गई. तेज हवाओं के साथ आग इस कदर भयावह हो गई थी कि कोई आग के नजदीक जाकर पानी तक नहीं डाल पा रहा था.

तीन किसानों की फसल जलकर राख: इस हादसे में खरौना गांव के सियानंद यादव के 20 कठ्ठा गेहूं की फसल, रामानुज सिंह की 20 कठ्ठा और सिंटू कुमार के 10 कठ्ठ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस आग लगी में तीन किसान पूरी तरह प्रभावित हुए हैं. ऐसे में तीनों अब सरकारी मदद का इंतजार कर रहे है.

ऊपर तक उठने लगी थी लपटें: पीड़ित किसान सियानंद यादव ने बताया कि गेहूं के फसल में अचानक आग लग गई थी. लपटें इतनी तेज थी कि काफी ऊपर तक उठने लगी थी. हमें सिर्फ धुआं दिख रहा था. हम सभी लोगों को हल्ला कर दौड़ने लगे. लेकिन तब तक आग बहुत चरम पर आ गई थी.

"हमारे गांव में लगी आग ने तीन किसानों के गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया, जिससे तकरीबन 50 कट्ठे में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. आग कैसे लगी है अभी तक नहीं पता चल पाया है. हम सरकार से गुजारिश करेंगे कि हम सब को मुआवजा दिया जाए." - सीयानंद यादव, पीड़ित किसान, खरौना, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में आग लगने से 30 से अधिक घर जलकर राख, 6 बकरी सहित लाखों का सामान खाक - Fire In Begusarai

मसौढ़ी: गर्मी के तपिश बढ़ते ही ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी से सामने आ रही. जहां मंगलवार को मसौढ़ी के खरौना गांव में आग लगने से तकरीबन 50 कट्टे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है.

अगलगी की घटनाओं में तेजी: दरअसल, मसौढ़ी के विभिन्न गांव में इन दिनों अगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी है. तेज हवाओं के कारण खेत खलियानों में लग रही आग से किसान परेशान हो चुके हैं. किसानों में दहशत का माहौल है. इस बीच मंगलवार को एक बार फिर से मसौढ़ी के खरौना गांव में आग लगने से तकरीबन 50 कट्टे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

भगवानगंज थाना क्षेत्र का मामला: बताया जा रहा कि मसौढ़ी के भगवानगंज थाना क्षेत्र के खरौना गांव में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग जाने से तकरीबन 50 कट्टे में लगी गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर खाक हो गई. आग इतनी भयावह थी कि लोगों की आग बुझाने की सारी कोशिश नाकाम हो गई. तेज हवाओं के साथ आग इस कदर भयावह हो गई थी कि कोई आग के नजदीक जाकर पानी तक नहीं डाल पा रहा था.

तीन किसानों की फसल जलकर राख: इस हादसे में खरौना गांव के सियानंद यादव के 20 कठ्ठा गेहूं की फसल, रामानुज सिंह की 20 कठ्ठा और सिंटू कुमार के 10 कठ्ठ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस आग लगी में तीन किसान पूरी तरह प्रभावित हुए हैं. ऐसे में तीनों अब सरकारी मदद का इंतजार कर रहे है.

ऊपर तक उठने लगी थी लपटें: पीड़ित किसान सियानंद यादव ने बताया कि गेहूं के फसल में अचानक आग लग गई थी. लपटें इतनी तेज थी कि काफी ऊपर तक उठने लगी थी. हमें सिर्फ धुआं दिख रहा था. हम सभी लोगों को हल्ला कर दौड़ने लगे. लेकिन तब तक आग बहुत चरम पर आ गई थी.

"हमारे गांव में लगी आग ने तीन किसानों के गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया, जिससे तकरीबन 50 कट्ठे में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. आग कैसे लगी है अभी तक नहीं पता चल पाया है. हम सरकार से गुजारिश करेंगे कि हम सब को मुआवजा दिया जाए." - सीयानंद यादव, पीड़ित किसान, खरौना, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में आग लगने से 30 से अधिक घर जलकर राख, 6 बकरी सहित लाखों का सामान खाक - Fire In Begusarai

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.