ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में महिला से लूटपाट की कोशिश, विरोध करने पर तीन बाइक सवार अपराधियों ने घेरकर मारी गोली - Firing In Muzaffarpur - FIRING IN MUZAFFARPUR

Women Shot In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक महिला को घेर कर गोली मार दी. घटना के बाद महिला को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि लूटपाट का विरोध करने पर महिला पर गोली चलाई गई है.

Women Shot In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में महिला से लूटपाट की कोशिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 1:12 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है. मुजफ्फरपुर पुलिस चाहे जितनी भी एनकाउंटर कर लें, लेकिन अपराधियों के अंदर कानून का भय खत्म होता नजर आ रहा है. ताजा मामला शहरी क्षेत्र से सामने आ रहा है. जहां बेला औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेला मोर के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने प्राइवेट कंपनी के ऑफिस में कामकाज करने वाली एक महिला को लूटपाट के दौरान घेरकर गोली मार दी.

महिला को लगी गोली: मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों द्वारा तीन गोली चलाई गई, जिसमें से महिला को एक गोली लग गई है. गोली चलाने के बाद तीनों बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आनन फानन में घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बेला थाना की पुलिस के साथ-साथ मिठनपुरा थाना की पुलिस भी पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी है.

लोगों में दहशत का माहौल: घायल की पहचान क्षेत्र के रहने वाली समृद्धि वर्मा के रूप में हुई है, जो आर्यन वर्मा की पत्नी बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर जांच पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, मामले को लेकर बेला थानेदार रंजना वर्मा ने कहा कि अपराधियों द्वारा फायरिंग में एक महिला को गोली लगी है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है.

छिनतई करने के चक्कर में फायरिंग: वहीं स्थानिय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े छिनतई करने के चक्कर में बदमाशों ने पहले महिला को रोकना चाहा. जब महिला नहीं रुकी तो हवा में गोली चलाई. फिर भी महिला भागने की कोशिश करने लगी तो अपराधियों ने गोली मार दी और बड़े आराम से भाग निकले है. गोली चलने के बाद पूरे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी की हत्या, डीएम आवास के पास अपराधियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट - Murder In Begusarai

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है. मुजफ्फरपुर पुलिस चाहे जितनी भी एनकाउंटर कर लें, लेकिन अपराधियों के अंदर कानून का भय खत्म होता नजर आ रहा है. ताजा मामला शहरी क्षेत्र से सामने आ रहा है. जहां बेला औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेला मोर के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने प्राइवेट कंपनी के ऑफिस में कामकाज करने वाली एक महिला को लूटपाट के दौरान घेरकर गोली मार दी.

महिला को लगी गोली: मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों द्वारा तीन गोली चलाई गई, जिसमें से महिला को एक गोली लग गई है. गोली चलाने के बाद तीनों बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आनन फानन में घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बेला थाना की पुलिस के साथ-साथ मिठनपुरा थाना की पुलिस भी पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी है.

लोगों में दहशत का माहौल: घायल की पहचान क्षेत्र के रहने वाली समृद्धि वर्मा के रूप में हुई है, जो आर्यन वर्मा की पत्नी बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर जांच पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, मामले को लेकर बेला थानेदार रंजना वर्मा ने कहा कि अपराधियों द्वारा फायरिंग में एक महिला को गोली लगी है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है.

छिनतई करने के चक्कर में फायरिंग: वहीं स्थानिय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े छिनतई करने के चक्कर में बदमाशों ने पहले महिला को रोकना चाहा. जब महिला नहीं रुकी तो हवा में गोली चलाई. फिर भी महिला भागने की कोशिश करने लगी तो अपराधियों ने गोली मार दी और बड़े आराम से भाग निकले है. गोली चलने के बाद पूरे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी की हत्या, डीएम आवास के पास अपराधियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट - Murder In Begusarai

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.