छपरा (सारण): बिहार के छपरा में परसा थाना पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार परसा थाना क्षेत्र में हुए लूट के एक मामले में तीनों की तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद लूट के मामले में खुलासा हो गया. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी थी. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस के अनुसार इन तीनों की गिरफ्तारी से अपराध पर लगाम लगेगी.
क्या है मामलाः तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि 06 मार्च को दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी त्रिभुवन सिंह के पुत्र समेन्द्र कुमार से 02 अज्ञात अपराधियों द्वारा परसा थानान्तर्गत परसा मथुरा आलोक टेन्ट के पास चाकू से हमला कर एक मोटरसाईकिल व सोने की चेन लूट ली गयी थी. गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने पूछताछ में लूट मामले में संलिप्तता स्वीकार की है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: इस संबंध में परसा थाना में केस दर्ज कराया गया. पुलिस ने जांच शुरू की. आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके अलावा पुलिस ने मुखबिर को भी अलर्ट किया. तकनीकी तरीके से भी अनुसंधान किया गया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को इन अपराधियों के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया. उनके पास से लूटी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गयी.
इनको किया गया गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधियों में परसा थाना क्षेत्र के हरपुर परसा गांव निवासी दानिश इकबाल उर्फ मुन्ना, सन्नी अंसारी एवं राजा कुमार शामिल है. एसपी ने बताया कि "गिरफ्तार अपराधी दानिश इकबाल के खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं अपराधी सन्नी अंसारी के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं."
इसे भी पढ़ेंः छपरा का इनामी अपराधी चंदन बासफोर गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार
इसे भी पढ़ेंः छपरा में अलग-अलग छापेमारी में बड़ी मात्रा में शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार