मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चकिया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनांस और एक बैंक लूटने का प्लान बनाया था, लेकिन अपराधियों के प्लान को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया.
मोतिहारी में तीन अपराधी गिरफ्तार : गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है. गिरफ्तार बदमाशों में चकिया थाना क्षेत्र के रहने वाले विवेक कुमार, राजू कुमार और रामू महतो शामिल हैं. गिरफ्तार विवेक पर चकिया थाना में दो मामले दर्ज हैं. विवेक ने चकिया थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में एक स्वर्ण आभूषण दुकान में गोलीकांड और लगभग तीन करोड़ की लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
'फाइनांस कम्पनी के आसपास घूम रहे थे अपराधी' : एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ पटना और चकिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा बाजार स्थित फिनो फाइनांस कम्पनी के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ. जिसकी निशानदेही पर फाइनांस कम्पनी के पास से ही दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ.
''पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वह माइक्रो फाइनांस कम्पनी को लूटने वाले थे. इसके बाद मुजफ्फरपुर जिला के बोजहां स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को लूटने का प्लान था. अपराधियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. उसके अन्य साथियों का लिंक भी खंगाला जा रहा है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण
ये भी पढ़ें :-
Motihari Crime : ICICI बैंक लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार