ETV Bharat / state

रंगों के त्योहार पर छाया मातम, नदी में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत - Accident on Holi - ACCIDENT ON HOLI

Children Dies by drowning, कोटा में होली के दिन बड़ा हादसा हो गया. परवन नदी में होली खेलकर नहाने गए तीन भाई-बहन डूब गए. ग्रामीणों ने तीनों के शवों को नदी से बाहर निकाला है. वहीं, बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को डूबने से बचाया है.

Children Dies by drowning
Children Dies by drowning
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 25, 2024, 6:56 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 8:16 PM IST

कोटा. जिले के ग्रामीण इलाके के बपावर थाना क्षेत्र में रंगों के त्योहार पर मातम छा गया. होली के दिन परवन नदी नहाने पहुंचे तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. तीनों आपस में भाई-बहन हैं. ग्रामीणों ने शवों को नदी से निकाल लिया है. वहीं, पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची है.

होली खेलकर नदी में नहाने गए थे बच्चे : बपावर थाना अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के उमरदा गांव की है. बच्चों के माता-पिता मजदूरी के लिए चले गए थे. इस दौरान पीछे से तीनों होली खेलने के बाद नदी पर नहाने चले गए. नदी गांव से आधा किलोमीटर दूर स्थित है, जहां पर कोई नहाने भी नहीं जाता. ऐसे में इस घटना की जानकारी भी किसी को नहीं थी. जब तीनों बच्चों घर पर नहीं मिले तो उनके परिजनों ने तलाश की. इसके बाद बच्चों के नदी की तरफ जाने की जानकारी मिली. जब वहां पहुंचे तो तीनों के कपड़े नदी के बाहर मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने नदी से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला है.

पढ़ें. नहर में नहाने गए चार बच्चे डूबे, दो की हुई मौत, 2 सेफ

इनकी हुई मौत : एसएचओ ने बताया कि तीनों के शव को निकालकर बपावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. मृत बच्चों में 6 वर्षीय वंश उर्फ पपीता और 8 वर्षीय लखन सगे भाई बहन हैं. उनके पिता रामकुमार हैं. जबकि 11 वर्षीय अभिषेक पुत्र गुमान सिंह इनका चचेरा भाई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नहर में डूब रहे दो युवकों को पुलिस ने बचाया : बोरखेड़ा थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि चंबल नदी की दाईं मुख्य नहर में पानी की निकासी लगातार की जा रही है. ऐसे में नहर के नजदीक पुलिस ने गश्ती दल तैनात किया गया था. इस दौरान स्टील ब्रिज के नजदीक सीसीएच मल्टी स्टोरी के यहां दो युवकों के डूबने की सूचना पुलिस के गश्ती दल को मिली. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस ने रस्सी डालकर दोनों युवकों को निकाला. इसमें एक रामपुरा कोतवाली के फतेहगढ़ी निवासी सोनू योगी है और दूसरा युवक बदहवास होने के चलते अपना नाम पता नहीं बता पाया. दोनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है.

कोटा. जिले के ग्रामीण इलाके के बपावर थाना क्षेत्र में रंगों के त्योहार पर मातम छा गया. होली के दिन परवन नदी नहाने पहुंचे तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. तीनों आपस में भाई-बहन हैं. ग्रामीणों ने शवों को नदी से निकाल लिया है. वहीं, पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची है.

होली खेलकर नदी में नहाने गए थे बच्चे : बपावर थाना अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के उमरदा गांव की है. बच्चों के माता-पिता मजदूरी के लिए चले गए थे. इस दौरान पीछे से तीनों होली खेलने के बाद नदी पर नहाने चले गए. नदी गांव से आधा किलोमीटर दूर स्थित है, जहां पर कोई नहाने भी नहीं जाता. ऐसे में इस घटना की जानकारी भी किसी को नहीं थी. जब तीनों बच्चों घर पर नहीं मिले तो उनके परिजनों ने तलाश की. इसके बाद बच्चों के नदी की तरफ जाने की जानकारी मिली. जब वहां पहुंचे तो तीनों के कपड़े नदी के बाहर मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने नदी से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला है.

पढ़ें. नहर में नहाने गए चार बच्चे डूबे, दो की हुई मौत, 2 सेफ

इनकी हुई मौत : एसएचओ ने बताया कि तीनों के शव को निकालकर बपावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. मृत बच्चों में 6 वर्षीय वंश उर्फ पपीता और 8 वर्षीय लखन सगे भाई बहन हैं. उनके पिता रामकुमार हैं. जबकि 11 वर्षीय अभिषेक पुत्र गुमान सिंह इनका चचेरा भाई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नहर में डूब रहे दो युवकों को पुलिस ने बचाया : बोरखेड़ा थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि चंबल नदी की दाईं मुख्य नहर में पानी की निकासी लगातार की जा रही है. ऐसे में नहर के नजदीक पुलिस ने गश्ती दल तैनात किया गया था. इस दौरान स्टील ब्रिज के नजदीक सीसीएच मल्टी स्टोरी के यहां दो युवकों के डूबने की सूचना पुलिस के गश्ती दल को मिली. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस ने रस्सी डालकर दोनों युवकों को निकाला. इसमें एक रामपुरा कोतवाली के फतेहगढ़ी निवासी सोनू योगी है और दूसरा युवक बदहवास होने के चलते अपना नाम पता नहीं बता पाया. दोनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है.

Last Updated : Mar 25, 2024, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.