ETV Bharat / state

टटलूबाजों के कब्जे से गुजरात के तीन व्यापारी मुक्त, तिजारा पुलिस के हत्थे चढ़ा एक बदमाश

गुजरात के व्यापारियों को तिजारा में बुलाकर कुछ टटलूबाजों ने उन्हें बंधक बना लिया. गुजरात पुलिस की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देशन में टीम गठित कर दबिश दी गई, जिसमें एक बदमाश गिरफ्तार हुआ है.

टटलूबाजों के कब्जे से गुजरात के तीन व्यापारी मुक्त
टटलूबाजों के कब्जे से गुजरात के तीन व्यापारी मुक्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 2:11 PM IST

खैरथल-तिजारा. गुजरात के व्यापारियों को तिजारा में टटलूबाजों की ओर से बंधक बनाकर 15 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वारदात में शामिल 5 बदमाश मौके से फरार हो गए.

तिजारा डीएसपी मुनेश ने बताया कि गुजरात पुलिस से सूचना मिली कि भिवाड़ी के तिजारा में गुजरात के तीन व्यापारियों को बंधक बनाकर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी है, जिस पर पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देशन में टीम गठित कर बदमाशों की लोकेशन के अनुसार दबिश दी गई. इस दौरान एक बदमाश अफजल मेव को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों व्यापारियों को मुक्त करा दिया गया है. साथ ही 5 बदमाश मौके से फरार हो गए हैं.

पुलिस की ओर से पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस वारदात में शामिल आरोपी जमशेद पुत्र अतरू मेव निवासी कारेंडा चोपानकी, शाहिद निवासी लंगडबास किशनगढ़ बास, साकिर शेखपुर, रोबिन पुत्र आसू मेव निवासी बंदापुर थाना चोपानकी, सोनू निवासी रामबास की झोपड़ी शेखपुर हैं, जो फरार हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में सड़क पर बहा घी का 'दरिया'...बटोरने के लिए बर्तन लेकर दौड़े लोग, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर कबाड़ बेचने का दिया झांसा : डीएसपी ने बताया कि आरोपियों की ओर से सोशल मीडिया पर सस्ते में कबाड़ बेचने का विज्ञापन दिया गया, ताकि व्यापारी आसानी से झांसे में आ जाएं और उसके बाद वारदात को अंजाम दे सकें. इस विज्ञापन को देख गुजरात के व्यापारी सलीम पुत्र अब्दुल कुरेशी, जब्बार पुत्र कुदूस भाव नगर, फिरोज भाई पुत्र उस्मान निवासी भाव नगर तिजारा में आए. यहां आरोपियों ने कबाड़ दिखाने के बहाने उन्हें बंधक बना लिया. साथ ही व्यापारियों को छोड़ने की एवज में 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.

तीन दिन पहले ही पकड़े थे डेढ़ दर्जन टटलूबाज : भिवाड़ी जिले में टटलूबाजों पर कार्रवाई करते हुए तीन दिन पहले भी पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन क्षेत्र में इनका नेटवर्क इतना बड़ा है कि उन तक पहुंच पाना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गया है. ये लोग सुनसान जगहों पर रहकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं और अगर पुलिस को जरा भी शक होता है तो ये वहां से फरार हो जाते हैं. हरियाणा मेवात भरतपुर में इन टटलू बाजों का बड़ा गैंग काम करता है जो आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

खैरथल-तिजारा. गुजरात के व्यापारियों को तिजारा में टटलूबाजों की ओर से बंधक बनाकर 15 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वारदात में शामिल 5 बदमाश मौके से फरार हो गए.

तिजारा डीएसपी मुनेश ने बताया कि गुजरात पुलिस से सूचना मिली कि भिवाड़ी के तिजारा में गुजरात के तीन व्यापारियों को बंधक बनाकर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी है, जिस पर पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देशन में टीम गठित कर बदमाशों की लोकेशन के अनुसार दबिश दी गई. इस दौरान एक बदमाश अफजल मेव को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों व्यापारियों को मुक्त करा दिया गया है. साथ ही 5 बदमाश मौके से फरार हो गए हैं.

पुलिस की ओर से पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस वारदात में शामिल आरोपी जमशेद पुत्र अतरू मेव निवासी कारेंडा चोपानकी, शाहिद निवासी लंगडबास किशनगढ़ बास, साकिर शेखपुर, रोबिन पुत्र आसू मेव निवासी बंदापुर थाना चोपानकी, सोनू निवासी रामबास की झोपड़ी शेखपुर हैं, जो फरार हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में सड़क पर बहा घी का 'दरिया'...बटोरने के लिए बर्तन लेकर दौड़े लोग, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर कबाड़ बेचने का दिया झांसा : डीएसपी ने बताया कि आरोपियों की ओर से सोशल मीडिया पर सस्ते में कबाड़ बेचने का विज्ञापन दिया गया, ताकि व्यापारी आसानी से झांसे में आ जाएं और उसके बाद वारदात को अंजाम दे सकें. इस विज्ञापन को देख गुजरात के व्यापारी सलीम पुत्र अब्दुल कुरेशी, जब्बार पुत्र कुदूस भाव नगर, फिरोज भाई पुत्र उस्मान निवासी भाव नगर तिजारा में आए. यहां आरोपियों ने कबाड़ दिखाने के बहाने उन्हें बंधक बना लिया. साथ ही व्यापारियों को छोड़ने की एवज में 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.

तीन दिन पहले ही पकड़े थे डेढ़ दर्जन टटलूबाज : भिवाड़ी जिले में टटलूबाजों पर कार्रवाई करते हुए तीन दिन पहले भी पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन क्षेत्र में इनका नेटवर्क इतना बड़ा है कि उन तक पहुंच पाना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गया है. ये लोग सुनसान जगहों पर रहकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं और अगर पुलिस को जरा भी शक होता है तो ये वहां से फरार हो जाते हैं. हरियाणा मेवात भरतपुर में इन टटलू बाजों का बड़ा गैंग काम करता है जो आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.