ETV Bharat / state

साहिबगंज में गैंगरेप के बाद खुदकुशी मामले में कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार - Three Accused Of Gang Rape Arrested - THREE ACCUSED OF GANG RAPE ARRESTED

Minor girl gang raped in Sahibganj. साहिबगंज में गैंगरेप के बाद पीड़िता नाबालिग लड़की ने खुदकुशी कर ली थी. मामले में पुलिस ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को धर दबोचा है. हालांकि वारदात में शामिल कई अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-April-2024/jh-sah-02-rape-jh10026_14042024203835_1404f_1713107315_979.jpg
Three Accused Of Gang Rape Arrested In Sahibganj
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 10:22 PM IST

साहिबगंज: जिले के बरहेट प्रखंड में नाबालिग लड़की से गैंगरेप और आत्महत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी अकबर अंसारी और उसके दो मित्र विकास तुरी और रेजाउल अंसारी को तलबड़िया से गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार ने की है.

पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी

थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गैंगरेप और सुसाइड मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

गुरुवार की रात हुई थी घटना

पुलिस ने बताया कि मृतक किशोरी के पिता का आरोप है कि गुरुवार की रात में किसी ने कॉल कर लड़की को घर से बाहर बुलाया था. देर रात लड़की नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई, लेकिन लड़की न तो किसी रिश्तेदार के घर मिली और न ही दोस्त के यहां मिली. सुबह का इंतजार किया गया. दूसरे दिन सुबह अचानक बेटी घर चलकर पहुंची. उसने अपनी मां से बातचीत कर कुछ बातें बताई. करीब नौ बजे लड़की ने आत्महत्या कर ली.

विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मिले मृतका के परिवार से

रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश श्रीवास्तव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और न्याय का भरोसा दिया. कोर्ट ट्रायल के लिए निःशुल्क वकील देने की बात कही. प्राधिकार सचिव ने कहा कि पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द सरकारी राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बरहेट बीडीओ से बात हुई है. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सहायता राशि दी जाएगी.

आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश होगीः राजेश

उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. एसपी से मिलकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र करने की बात कही जाएगी. पुलिस अभी छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज के बरहेट में नाबालिग लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप - Suspicious Death Of Minor Girl

मेला देखकर घर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार - Gang Rape In Ranchi

साहिबगंज में 10 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

साहिबगंज: जिले के बरहेट प्रखंड में नाबालिग लड़की से गैंगरेप और आत्महत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी अकबर अंसारी और उसके दो मित्र विकास तुरी और रेजाउल अंसारी को तलबड़िया से गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार ने की है.

पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी

थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गैंगरेप और सुसाइड मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

गुरुवार की रात हुई थी घटना

पुलिस ने बताया कि मृतक किशोरी के पिता का आरोप है कि गुरुवार की रात में किसी ने कॉल कर लड़की को घर से बाहर बुलाया था. देर रात लड़की नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई, लेकिन लड़की न तो किसी रिश्तेदार के घर मिली और न ही दोस्त के यहां मिली. सुबह का इंतजार किया गया. दूसरे दिन सुबह अचानक बेटी घर चलकर पहुंची. उसने अपनी मां से बातचीत कर कुछ बातें बताई. करीब नौ बजे लड़की ने आत्महत्या कर ली.

विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मिले मृतका के परिवार से

रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश श्रीवास्तव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और न्याय का भरोसा दिया. कोर्ट ट्रायल के लिए निःशुल्क वकील देने की बात कही. प्राधिकार सचिव ने कहा कि पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द सरकारी राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बरहेट बीडीओ से बात हुई है. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सहायता राशि दी जाएगी.

आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश होगीः राजेश

उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. एसपी से मिलकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र करने की बात कही जाएगी. पुलिस अभी छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज के बरहेट में नाबालिग लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप - Suspicious Death Of Minor Girl

मेला देखकर घर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार - Gang Rape In Ranchi

साहिबगंज में 10 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.