बरेली: चुनाव के दौरान बूथ पर भीड़ होने के चलते कुछ मतदाता अपना वोट डालने नहीं जा पाते है. अब बरेली के जिलाधिकारी ने एक ऐसा मोबाइल ऐप निकाला है, जिससे मतदाता पोलिंग बूथ की लोकेशन के साथ-साथ लाइन में मौजूद वोटरों और अन्य जानकारी हासिल कर सकते है. यह मोबाइल ऐप वोटर को पोलिंग बूथ की पल-पल की जानकारी देता रहेगा. साथ ही वोटर पोलिंग बूथ पर लाइन कम होने की जानकारी के बाद आसानी से अपना वोट डालने जा सकता है.
APP की मदद से आसानी से वोट डाले
बता दें कि बरेली के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एक अनोखी पहल करते हुए my booth app बनवाया है, जो उन मतदाताओं को घर बैठे ही उनके पोलिंग बूथ पोलिंग बूथ की लोकेशन पोलिंग बूथ पर मौजूद वोटरों की संख्या और लाइन में मौजूद वोटरों की भीड़ की जानकारी देगा. वोटर वोट डालने को घर से निकलने से पहले इस ऐप के माध्यम से संबंधित बूथ की जानकारी लेकर आसानी से वोट डालने जा सकता है.
APP की मदद से लाइव लोकेशन जाने
बरेली के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया की कुछ वोटर पोलिंग बूथ पर भीड़ होने के चलते वोट डालने नहीं जाते, जिसके कारण शहरी क्षेत्र में पोलिंग फीसदी कम रहता है. इस पोलिंग फीसदी को बढ़ाने के लिए एक ऐप बनाया गया है. इस ऐप के माध्यम से वोटर बरेली जिले में आने वाली तीनों लोकसभाओं के मतदान की तारीख से लेकर मतदान स्थल की लाइव लोकेशन, मतदान स्थल पर मौजूद वोटरों की लाइन में लगी भीड़ और अन्य जानकारियां ऐप के माध्यम से लेकर अपनी सुविधा अनुसार वोट डालने जा सकता है. अगर कोई दिक्कत आए तो आपके क्षेत्र का बीएलओ का नंबर भी उसमें दिया गया है.