पटनाः 5 मई को पूरे देश में नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस दौरान पेपर लीक का मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने बिहार झारखंड और राजस्थान से कई सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. इसमें बिहार से कुल 13 की गिरफ्तारी की गई है. सूत्रों के अनुसार सभी को पटना के शास्त्री नगर में रखा गया है. हालांकि इस कार्रवाई की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
गैंग में एक महिला भी शामिलः पटना पुलिस लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही है. पटना पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 12 सदस्य समेत एक महिला को गिरफ्तार किया है. एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की है. सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भी भेजने की कवायत में पुलिस जुटी हुई है.
तीन राज्यों से गिरफ्तारीः 5 मई को हुए नीट परीक्षा पेपर लीक मामले की पुष्टि NTA द्वारा राजस्थान के सवाई माधोपुर में की गई थी. इसके बाद एजेंसियों के इनपुट पर पुलिस बिहार और झारखंड के पटना में कई सॉल्वर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार सॉल्वर गैंग के पास से लैप टॉप, इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स, दो चार पहिया वाहन, जलाए गए अहम दस्तावेज को बरामद किया गया है. फिलहाल पटना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
20-20 लाख में डीलः इस कार्रवाई में जिस 13 की गिरफ्तारी हुई है. इसमें पूर्णिया से 4 सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया है. इसमें कुछ गैंग का सरगना और मेडिकल स्टूडेंट शामिल हैं. जिसको 20-20 लाख रुपए देने का वादा कर परीक्षा में बैठाया गया था. परीक्षा देने के बाद सभी को 5-5 लाख रुपए दिया गया. रिजल्ट आने के बाद बांकी पैसा देना था इससे पहले ही मामले की पोल खुल गई.
यह भी पढ़ेंः '5-5 लाख में हुई थी डील', NEET UG परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में खुलासा, पटना से MBBS छात्र समेत 5 गिरफ्तार - NEET UG 2024 Paper Leak