ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव में सियासी दलों ने झोंकी ताकत, जशपुर में सीएम साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने किया प्रचार - Third phase Loksabha elections - THIRD PHASE LOKSABHA ELECTIONS

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच जशपुर में सीएम साय और पूर्व सीएम की चुनावी सभा थी. दोनों एक दूसरे पर प्रहार किया. साथ ही जीत का दावा किया.

Third phase Loksabha elections in Chhattisgarh
चुनाव में सियासी दलों ने झोंकी ताकत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 11:10 PM IST

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव

जशपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है. इस बीच प्रदेश के सीएम और पूर्व सीएम दोनों जशपुर पहुंचे. दोनों की जशपुर में चुनावी सभा थी. इस दौरान दोनों ने चुनाव में जीत का दावा किया. जशपुर के पण्डरापाठ में बुधवार को सीएम साय की चुनावी सभा आयोजित की गई. इस दौरान साय ने तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया. साथ ही पीएम मोदी को गरीबों का मसीहा बताया. इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी जशपुर के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने प्रदेश की साय सरकार पर पुरानी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. साथ ही चुनाव में जीत का दावा किया.

सीएम साय ने मोदी को बताया गरीबों का मसीहा: जशपुर के ग्राम पण्डरापाठ में आयोजित जनसभा के दौरान सीएम साय ने कहा कि, "यह चुनाव देश की तकदीर बदलेगा. नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का यह चुनाव है. मोदी जी गरीब के बेटे हैं. गरीब का दर्द गरीब ही समझ सकता है. वह 140 करोड़ भारतीयों की चिंता करते हैं. एक तरफ पिकनिक मनाने वाले कांग्रेस के युवराज हैं. दूसरी ओर पीएम मोदी हैं जो 24 घंटे में 18 घंटा काम करते हैं. पिछले दस साल से देश में गरीबों को घर, गैस सिलेंडर, हर घर साफ पानी, शौचालय और जनधन खाता खोलने का काम किया गया है. रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजना है."

भूपेश बघेल का बीजेपी पर आरोप: प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कुनकुरी में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि, " बीजेपी 4 सौ पार का नारा लगा रही है. वह संविधान और आरक्षण बदलने की मंशा से बोल रही है. जिस संविधान को बाबा भीमराव आंबेडकर और डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने मिल कर बनाया, उसकी व्यवस्था को नष्ट करना चाहती है भाजपा. अगर केन्द्र में फिर से एनडीए की सरकार बनी तो 2029 में देश से पूरी तरह से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. विष्णुदेव साय सरकार ने गौठानों को बंद कर दिया, गोबर खरीदी बंद कर दी और अब आत्मानंद स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर रहे हैं. इससे गरीब के बच्चों की शिक्षा खत्म हो जाएगी. मोदी ने 10 साल के कार्यकाल में सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, नोटबंदी और लाकडॉउन दिया है. महंगाई से पूरा देश हाहाकार कर रहा है, लेकिन भाजपाइयों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है."

बता दें छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 सीटों पर 7 मई को मतदान है. इस दिन रायगढ़ लोकसभा सीट पर भी मतदान है. इस सीट पर बीजेपी ने राधेश्याम राठिया को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने मेनका सिंह को टिकट दिया है. दोनों दल इस सीट पर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

1 मई को बोरे बासी दिवस मनाने का उद्देश्य किसानों, मजदूरों को सम्मान देना लेकिन भाजपा नहीं चाहती कि ऐसा हो : भूपेश बघेल - Raigarh Lok Sabha
बीजेपी न तो आरक्षण हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी: अमित शाह - Battle Of Korba
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में सनातन की सियासी एंट्री, बीजेपी ने राधिका खेड़ा कलह पर कांग्रेस को घेरा - Lok Sabha Elections

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव

जशपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है. इस बीच प्रदेश के सीएम और पूर्व सीएम दोनों जशपुर पहुंचे. दोनों की जशपुर में चुनावी सभा थी. इस दौरान दोनों ने चुनाव में जीत का दावा किया. जशपुर के पण्डरापाठ में बुधवार को सीएम साय की चुनावी सभा आयोजित की गई. इस दौरान साय ने तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया. साथ ही पीएम मोदी को गरीबों का मसीहा बताया. इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी जशपुर के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने प्रदेश की साय सरकार पर पुरानी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. साथ ही चुनाव में जीत का दावा किया.

सीएम साय ने मोदी को बताया गरीबों का मसीहा: जशपुर के ग्राम पण्डरापाठ में आयोजित जनसभा के दौरान सीएम साय ने कहा कि, "यह चुनाव देश की तकदीर बदलेगा. नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का यह चुनाव है. मोदी जी गरीब के बेटे हैं. गरीब का दर्द गरीब ही समझ सकता है. वह 140 करोड़ भारतीयों की चिंता करते हैं. एक तरफ पिकनिक मनाने वाले कांग्रेस के युवराज हैं. दूसरी ओर पीएम मोदी हैं जो 24 घंटे में 18 घंटा काम करते हैं. पिछले दस साल से देश में गरीबों को घर, गैस सिलेंडर, हर घर साफ पानी, शौचालय और जनधन खाता खोलने का काम किया गया है. रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजना है."

भूपेश बघेल का बीजेपी पर आरोप: प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कुनकुरी में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि, " बीजेपी 4 सौ पार का नारा लगा रही है. वह संविधान और आरक्षण बदलने की मंशा से बोल रही है. जिस संविधान को बाबा भीमराव आंबेडकर और डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने मिल कर बनाया, उसकी व्यवस्था को नष्ट करना चाहती है भाजपा. अगर केन्द्र में फिर से एनडीए की सरकार बनी तो 2029 में देश से पूरी तरह से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. विष्णुदेव साय सरकार ने गौठानों को बंद कर दिया, गोबर खरीदी बंद कर दी और अब आत्मानंद स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर रहे हैं. इससे गरीब के बच्चों की शिक्षा खत्म हो जाएगी. मोदी ने 10 साल के कार्यकाल में सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, नोटबंदी और लाकडॉउन दिया है. महंगाई से पूरा देश हाहाकार कर रहा है, लेकिन भाजपाइयों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है."

बता दें छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 सीटों पर 7 मई को मतदान है. इस दिन रायगढ़ लोकसभा सीट पर भी मतदान है. इस सीट पर बीजेपी ने राधेश्याम राठिया को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने मेनका सिंह को टिकट दिया है. दोनों दल इस सीट पर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

1 मई को बोरे बासी दिवस मनाने का उद्देश्य किसानों, मजदूरों को सम्मान देना लेकिन भाजपा नहीं चाहती कि ऐसा हो : भूपेश बघेल - Raigarh Lok Sabha
बीजेपी न तो आरक्षण हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी: अमित शाह - Battle Of Korba
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में सनातन की सियासी एंट्री, बीजेपी ने राधिका खेड़ा कलह पर कांग्रेस को घेरा - Lok Sabha Elections
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.