ETV Bharat / state

इंटरमीडिएट परीक्षा का आज तीसरा दिन, पहली पाली में हुआ फिजिक्स का एग्जाम - बिहार में इंटर की परीक्षा

BSEB 12th Exam 2024: बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आज तीसरा दिन है. आज पहली पाली में फिजिक्स की परीक्षा हुई. वहीं दूसरी पाली में ज्योग्राफी और बिजनेस स्टडीज के एग्जाम होंगे.

बिहार में इंटर की परीक्षा
बिहार में इंटर की परीक्षा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 6:28 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 1:26 PM IST

पटना: बिहार में इंटर की परीक्षा के तीसरे दिन आज पहली पाली में साइंस के लिए फिजिक्स विषय की परीक्षा हुई है. वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए ज्योग्राफी और इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चली, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:15 बजे तक चलेगी. 3 घंटे की इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है.

दूसरे दिन नकल करने वालों पर गिरी गाज: इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रदेश के 14 जिले से नकल करते पकड़े जाने पर 39 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इसमें सबसे अधिक गोपालगंज के 11 परीक्षार्थी और पटना जिले से 6 परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले 13 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है, जिसमें नालंदा जिले में सर्वाधिक छह परीक्षार्थी और अरवल जिले में चार परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. जहानाबाद, नवादा और मधेपुरा में एक-एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले एग्जाम देते पकड़े जाने पर निष्कासित किए गए हैं.

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए मुस्तैदी: बता दें कि प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन चल रहा है. पटना जिले में परीक्षा को लेकर के 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. परीक्षा में प्रश्न पत्र में विद्यार्थियों को शत प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न पूछे जा रहे हैं. परीक्षा को पारदर्शी और सदाचार मुक्त बनाने के लिए परीक्षा केंद्र में आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र पर दो लेवल पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही है. वहीं परीक्षा केंद्र पर जैमर का भी प्रबंध है और प्रत्येक 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें:

पटना में शांतिपूर्ण माहौल में दूसरे दिन इंटर परीक्षा जारी, प्रथम पाली में गणित का एग्जाम

इंटरमीडिएट परीक्षा‌ देकर बाहर निकले छात्रों ने कहा- 'आसान रहे प्रश्न, कलम तोड़ दिए हैं'

बिहार इंटर परीक्षा का ये रंग देखिए, कहीं दीवार फांदकर एंट्री, तो कहीं आंखों में आंसू, तो कोई हुआ बेहोश

इंटर परीक्षा के दौरान देरी के कारण परीक्षार्थियों को नहीं मिला प्रवेश, छात्राओं ने की दीवार फांदकर एंट्री

परीक्षा केंद्र पर छात्राओं का गुलाब के फूल से हुआ स्वागत, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

पटना: बिहार में इंटर की परीक्षा के तीसरे दिन आज पहली पाली में साइंस के लिए फिजिक्स विषय की परीक्षा हुई है. वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए ज्योग्राफी और इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चली, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:15 बजे तक चलेगी. 3 घंटे की इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है.

दूसरे दिन नकल करने वालों पर गिरी गाज: इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रदेश के 14 जिले से नकल करते पकड़े जाने पर 39 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इसमें सबसे अधिक गोपालगंज के 11 परीक्षार्थी और पटना जिले से 6 परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले 13 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है, जिसमें नालंदा जिले में सर्वाधिक छह परीक्षार्थी और अरवल जिले में चार परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. जहानाबाद, नवादा और मधेपुरा में एक-एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले एग्जाम देते पकड़े जाने पर निष्कासित किए गए हैं.

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए मुस्तैदी: बता दें कि प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन चल रहा है. पटना जिले में परीक्षा को लेकर के 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. परीक्षा में प्रश्न पत्र में विद्यार्थियों को शत प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न पूछे जा रहे हैं. परीक्षा को पारदर्शी और सदाचार मुक्त बनाने के लिए परीक्षा केंद्र में आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र पर दो लेवल पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही है. वहीं परीक्षा केंद्र पर जैमर का भी प्रबंध है और प्रत्येक 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें:

पटना में शांतिपूर्ण माहौल में दूसरे दिन इंटर परीक्षा जारी, प्रथम पाली में गणित का एग्जाम

इंटरमीडिएट परीक्षा‌ देकर बाहर निकले छात्रों ने कहा- 'आसान रहे प्रश्न, कलम तोड़ दिए हैं'

बिहार इंटर परीक्षा का ये रंग देखिए, कहीं दीवार फांदकर एंट्री, तो कहीं आंखों में आंसू, तो कोई हुआ बेहोश

इंटर परीक्षा के दौरान देरी के कारण परीक्षार्थियों को नहीं मिला प्रवेश, छात्राओं ने की दीवार फांदकर एंट्री

परीक्षा केंद्र पर छात्राओं का गुलाब के फूल से हुआ स्वागत, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

Last Updated : Feb 3, 2024, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.