ETV Bharat / state

अलवर में एक ही पैटर्न से लगातार हो रही हैं चोरियां, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Theft in Alwar

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 9:37 PM IST

अलवर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. चोरी की वारदातों में एक ही तरह का पैटर्न सामने आ रहा है. बुधवार रात को भी चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.

चोरों ने नकदी और आभूषण चोरी किया
चोरों ने नकदी और आभूषण चोरी किया (ETV Bharat File Photo)
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना (ETV Bharat Alwar)

अलवर : शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बदमाश शहर के इलाकों में वारदातों को अंजाम देकर बेखौफ घूम रहे हैं. बीते कुछ दिनों में हुई अलवर शहर में चोरी की वारदातों में एक ही तरह का पैटर्न सामने आ रहा है. बदमाश घर में घुसकर मकान मालिक को घर में बंद कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार रात कोतवाली थाना अंतर्गत विकास पथ पर बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने मौके से 70 हजार रुपए की नकदी और 5 से 7 लाख रुपए का आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.

पीड़ित योगेश वर्मा ने बताया कि घटना 17 जुलाई की है. घटना के समय घर पर छोटा भाई घर पर मौजूद था. बदमाश रात के अंधेरे में घर के अंदर घुसे और जिस कमरे में परिजन सो रहे थे, उस कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया. चोरों ने बगल वाले कमरे में वारदात को अंजाम दिया और नकदी समेत सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. सोनू ने बताया बदमाशों ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया, जिससे घर में मौजूद परिजनों को भनक तक नहीं लगी.

इसे भी पढ़ें- अलवर पुलिस मेले की व्यवस्था में व्यस्त, बदमाशों ने घर को निशाना बना उड़ाए लाखों के जेवरात - theft case in Alwar

घटना का वीडियो आया सामने : अलवर शहर के विकास पथ पर हुई इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पीड़ित ने बताया कि घटना से पहले बदमाशों ने इस इलाके में रेकी की. इसके बाद मौका पाकर घटना को अंजाम दिया. पीड़ित की ओर से घटना की सूचना शहर कोतवाली थाने में दी गई. शहर कोतवाली थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि वीडियो में बदमाश गेट तोड़ते हुए अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

वीडियो में अंदर जाते दिखे चोर : घटना के बाद सामने आए वीडियो में एक युवक घर के बाहर से अंदर झांक कर रेकी कर रहा है. साथ ही लोहे की रॉड से गेट पर लगे ताले को तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ताला टूटने के बाद यह युवक घर के अंदर जाता हुआ दिखाई दिया. पहले व्यक्ति के अंदर जाते ही दूसरा व्यक्ति भी मौका पाकर अंदर पहुंच गया और वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना (ETV Bharat Alwar)

अलवर : शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बदमाश शहर के इलाकों में वारदातों को अंजाम देकर बेखौफ घूम रहे हैं. बीते कुछ दिनों में हुई अलवर शहर में चोरी की वारदातों में एक ही तरह का पैटर्न सामने आ रहा है. बदमाश घर में घुसकर मकान मालिक को घर में बंद कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार रात कोतवाली थाना अंतर्गत विकास पथ पर बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने मौके से 70 हजार रुपए की नकदी और 5 से 7 लाख रुपए का आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.

पीड़ित योगेश वर्मा ने बताया कि घटना 17 जुलाई की है. घटना के समय घर पर छोटा भाई घर पर मौजूद था. बदमाश रात के अंधेरे में घर के अंदर घुसे और जिस कमरे में परिजन सो रहे थे, उस कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया. चोरों ने बगल वाले कमरे में वारदात को अंजाम दिया और नकदी समेत सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. सोनू ने बताया बदमाशों ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया, जिससे घर में मौजूद परिजनों को भनक तक नहीं लगी.

इसे भी पढ़ें- अलवर पुलिस मेले की व्यवस्था में व्यस्त, बदमाशों ने घर को निशाना बना उड़ाए लाखों के जेवरात - theft case in Alwar

घटना का वीडियो आया सामने : अलवर शहर के विकास पथ पर हुई इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पीड़ित ने बताया कि घटना से पहले बदमाशों ने इस इलाके में रेकी की. इसके बाद मौका पाकर घटना को अंजाम दिया. पीड़ित की ओर से घटना की सूचना शहर कोतवाली थाने में दी गई. शहर कोतवाली थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि वीडियो में बदमाश गेट तोड़ते हुए अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

वीडियो में अंदर जाते दिखे चोर : घटना के बाद सामने आए वीडियो में एक युवक घर के बाहर से अंदर झांक कर रेकी कर रहा है. साथ ही लोहे की रॉड से गेट पर लगे ताले को तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ताला टूटने के बाद यह युवक घर के अंदर जाता हुआ दिखाई दिया. पहले व्यक्ति के अंदर जाते ही दूसरा व्यक्ति भी मौका पाकर अंदर पहुंच गया और वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.