ETV Bharat / state

3 करोड़ की लागत से तैयार देश के पहले संविधान स्तम्भ में कर दी ये बड़ी गलतियां - mistakes in constitution pillar - MISTAKES IN CONSTITUTION PILLAR

जयपुर स्थि​त राजस्थान विश्वविद्यालय में 3 करोड़ की लागत से संविधान स्तंभ तैयार किया गया. हालांकि इसमें कई बड़ी गलतियां छोड़ दी गई हैं. देखें ये रिपोर्ट...

Big mistakes in Constitution pillar in RU
संविधान स्तम्भ में कर दी ये बड़ी गलतियां (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 7:49 PM IST

संविधान स्तम्भ में गलतियों को लेकर यह बोले छात्र (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में हाल ही में करीब 3 करोड़ की लागत से तैयार किए गए जिस संविधान स्तंभ की अब तक तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे, अब उसमें कई बड़ी गलतियां सामने आई हैं. संविधान स्तंभ में फंडामेंटल ड्यूटीज को गलत भाग में दिखाया गया है. इसी तरह इमरजेंसी प्रोविजन को भी गलत भाग में दर्शाया गया है. सवाल ये है कि करोड़ों रुपए की लागत और संविधान विशेषज्ञों की राय के बाद भी इतनी बड़ी चूक कैसे रह गई?

राजस्थान विश्वविद्यालय में हाल ही में देश का पहला संविधान स्तंभ बनकर तैयार हुआ. खुद प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संविधान स्तंभ का लोकार्पण किया. 75 फीट ऊंचे इस स्तंभ में आजादी के अविस्मरणीय पल स्कल्पचर्स के जरिए दर्शाए गए हैं. यही नहीं 1946 से 1925 तक की संविधान के बनने की कहानी को भी दर्शाया गया है. यहां संविधान की मूल प्रति में जिस शैली में चित्रों के माध्यम से नागरिकों के अधिकार, कर्तव्य और मूल सिद्धांतों को समझाया गया है. इस तरह चित्र इस मार्बल के स्तंभ पर उगेरे गए हैं, लेकिन इनके साथ कुछ जगह कई बड़ी गलतियां छोड़ दी गई हैं.

पढ़ें: 3.14 करोड़ से बने 75 फीट ऊंचे संविधान पार्क और स्तंभ का राज्यपाल ने किया लोकार्पण

संविधान के पार्ट 3 में फंडामेंटल राइट्स आते हैं और पार्ट 4 A में फंडामेंटल ड्यूटीज आती हैं. लेकिन यूनिवर्सिटी में तैयार संविधान स्तंभ में फंडामेंटल राइट्स और ड्यूटीज को पार्ट 3 में ही दर्शाया गया है. इसी तरह संविधान के भाग 17 में राजभाषा से संबंधित उपबंध शामिल हैं. लेकिन यहां संविधान स्तंभ पर भाग 17 में इमरजेंसी प्रोविजन डाल रखे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि जब विश्वविद्यालय प्रशासन को इस संबंध में जानकारी दी गई, तो उन्होंने आनन-फानन में जिस भाग 18 में इमरजेंसी प्रोविजन का सही जिक्र किया गया, उसी को छिपा दिया.

पढ़ें: विश्वविद्यालयों के संविधान पार्क में बनेगा संविधान स्तंभ, सभी विश्वविद्यालय आएंगे एक डैशबोर्ड पर: राज्यपाल

इन गलतियों के उजागर होने के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और इस संविधान पार्क को निर्माण करने वाले मशहूर आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया की टीम पर भी सवाल उठाते हुए पूछा है कि युवा पीढ़ी को वो क्या संदेश देना चाहते हैं. छात्रों ने इन गलतियों को जल्द से जल्द सुधार करने की भी मांग की है.

संविधान स्तम्भ में गलतियों को लेकर यह बोले छात्र (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में हाल ही में करीब 3 करोड़ की लागत से तैयार किए गए जिस संविधान स्तंभ की अब तक तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे, अब उसमें कई बड़ी गलतियां सामने आई हैं. संविधान स्तंभ में फंडामेंटल ड्यूटीज को गलत भाग में दिखाया गया है. इसी तरह इमरजेंसी प्रोविजन को भी गलत भाग में दर्शाया गया है. सवाल ये है कि करोड़ों रुपए की लागत और संविधान विशेषज्ञों की राय के बाद भी इतनी बड़ी चूक कैसे रह गई?

राजस्थान विश्वविद्यालय में हाल ही में देश का पहला संविधान स्तंभ बनकर तैयार हुआ. खुद प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संविधान स्तंभ का लोकार्पण किया. 75 फीट ऊंचे इस स्तंभ में आजादी के अविस्मरणीय पल स्कल्पचर्स के जरिए दर्शाए गए हैं. यही नहीं 1946 से 1925 तक की संविधान के बनने की कहानी को भी दर्शाया गया है. यहां संविधान की मूल प्रति में जिस शैली में चित्रों के माध्यम से नागरिकों के अधिकार, कर्तव्य और मूल सिद्धांतों को समझाया गया है. इस तरह चित्र इस मार्बल के स्तंभ पर उगेरे गए हैं, लेकिन इनके साथ कुछ जगह कई बड़ी गलतियां छोड़ दी गई हैं.

पढ़ें: 3.14 करोड़ से बने 75 फीट ऊंचे संविधान पार्क और स्तंभ का राज्यपाल ने किया लोकार्पण

संविधान के पार्ट 3 में फंडामेंटल राइट्स आते हैं और पार्ट 4 A में फंडामेंटल ड्यूटीज आती हैं. लेकिन यूनिवर्सिटी में तैयार संविधान स्तंभ में फंडामेंटल राइट्स और ड्यूटीज को पार्ट 3 में ही दर्शाया गया है. इसी तरह संविधान के भाग 17 में राजभाषा से संबंधित उपबंध शामिल हैं. लेकिन यहां संविधान स्तंभ पर भाग 17 में इमरजेंसी प्रोविजन डाल रखे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि जब विश्वविद्यालय प्रशासन को इस संबंध में जानकारी दी गई, तो उन्होंने आनन-फानन में जिस भाग 18 में इमरजेंसी प्रोविजन का सही जिक्र किया गया, उसी को छिपा दिया.

पढ़ें: विश्वविद्यालयों के संविधान पार्क में बनेगा संविधान स्तंभ, सभी विश्वविद्यालय आएंगे एक डैशबोर्ड पर: राज्यपाल

इन गलतियों के उजागर होने के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और इस संविधान पार्क को निर्माण करने वाले मशहूर आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया की टीम पर भी सवाल उठाते हुए पूछा है कि युवा पीढ़ी को वो क्या संदेश देना चाहते हैं. छात्रों ने इन गलतियों को जल्द से जल्द सुधार करने की भी मांग की है.

Last Updated : Jun 23, 2024, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.