भोपाल: भोपाल रेलवे स्टेशन पर अब शत प्रतिशत पार्सल बुकिंग डिजिटल होने जा रही है. उपभोक्ता को पार्सल बुकिंग के दौरान पार्सल के क्यूआर कोड को स्कैन करना अनिवार्य होगा. इसका यात्रियों और व्यवसायियों को बड़ा लाभ होगा. पार्सल की स्थिति की जानकारी वास्तविक समय में उपलब्ध होगी. और जिन व्यक्तियों ने पार्सल बुक किया है, उन्हें पार्सल मूवमेंट की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी. उदाहरण के लिए, पार्सल कहां लोड किया गया और कहां अनलोड किया गया, इसकी सूचना उपभोक्ताओं को समय पर मिलेगी.
सीनियर डीसीएम ने किया भोपाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
पार्सल बुक करते समय शत-प्रतिशत क्यूआर कोड स्कैनिंग प्रक्रिया अपनाने के लिए भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने भोपाल रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल बुकिंग सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा " यात्री और व्यवसायी अपनी बुक की गई सामग्री को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते हैं. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और यात्रियों को उनकी सामग्री की सुरक्षा को लेकर आत्मविश्वास मिलेगा."
पार्सल संचालन में होगा सुधार, समय भी बचेगा
भोपाल रेलवे स्टेशन पर पार्सल बुकिंग सेवा का उपयोग बड़ी संख्या में व्यापारी और यात्री करते हैं. व्यापारिक सामान, फलों, सब्जियों और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बुकिंग भोपाल से विभिन्न गंतव्यों के लिए की जाती है. अधिकारियों ने बताया कि पीएमएस के माध्यम से 100 प्रतिशत स्कैनिंग से पार्सल संचालन में सुधार होगा. समय की बचत होने के साथ ही ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा. सौरभ कटारिया ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पार्सल हैंडहेल्ड टर्मिनल का उपयोग करके स्कैन किए जाएं.
यात्रियों और व्यापारियों को मिलेगा लाभ
1. तत्काल सूचना - पार्सल की स्थिति का अपडेट एसएमएस के माध्यम से मिलेगा.
2. आनलाइन ट्रैकिंग - यात्री और व्यापारी किसी भी समय अपनी बुकिंग को ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे.
3. पारदर्शिता और सुरक्षा - पार्सल मूवमेंट में पारदर्शिता बढ़ेगी और ग्राहकों का विश्वास मजबूत होगा.
4. तेजी से डिलीवरी - सुव्यवस्थित प्रणाली के कारण पार्सल संचालन अधिक कुशल होगा.