बाड़मेर : थार नगरी में सावन के दूसरे सोमवार को इंद्र देवता मेहरबान नजर आए. सुबह से गर्मी और उमस की वजह से जहां लोगों के पसीने छूट रहे थे, तो दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदला और एकाएक झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. कुछ देर हुई बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं.
जिले में सोमवार सुबह से ही आसमान में काले घने बादलों की आवाजाही के बीचे सूर्यदेव आंख मिचौली करते नजर आए. वहीं, दोपहर 1:30 बजे के आसपास अचानक मौसम का मिजाज बदला और रुक-रुक कर दो से तीन बार झमाझम बारिश हुई. कई दिनों से बारिश का इंतजार कर किसानों के चेहरे खिल गए. किसानों ने कहा कि यह बारिश फसलों के लिए बेहद जरूरी थी.
इसे भी पढ़ें- मौसम विभाग का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, आज इन इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट - weather in rajasthan
फसलों के लिए बारिश वरदान : जिले में पड़ रही गर्मी और उमस की वजह से स्थानीय लोग परेशान थे. दूसरी ओर किसान पिछले लंबे समय से बारिश की आस लगाए बैठे थे. सोमवार को जिले में हुई अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई. किसानों के अनुसार आगामी दिनों में अगर इसी तरह से बारिश हुई, तो खेतों में खड़ी फसलों के लिए ये बारिश वरदान साबित होगी. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.