ETV Bharat / state

मसूरी छावनी परिषद और डीआरडीओ के कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद, जनता की हुई फजीहत - JAM IN MUSSOORIE

मसूरी कैंटोनमेंट बोर्ड और डीआरडीओ कर्मचारियों के बीच वाहनों की आवाजाही को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है.

MUSSOORIE
मसूरी छावनी परिषद और डीआरडीओ के कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2024, 8:54 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 9:00 PM IST

मसूरीः देहरादून के मसूरी छावनी परिषद और मसूरी डीआरडीओ के कर्मचारी के बीच हुए आपसी विवाद का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा. बताया जा रहा है कि डीआरडीओ के चालक परवीन और छावनी परिषद के कर्मचारी संदीप और सिकंदर नौटियाल के बीच वाहनों की आवाजाही को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई. मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंचने पर शांत हुआ.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह सरकारी काम से देहरादून जा रहे छावनी परिषद के सिकंदर नौटियाल और संदीप की दूसरी तरफ से डीआडीओ के सरकारी वाहन के चालक के बीच मलिंगार हवाघर के पास साइड देने को लेकर बहस हो गई. विवाद बढ़ने के बाद दोनों के बीच हाथापाई और गाली-गलौज भी हुई. इसके बाद छावनी परिषद के जेई ने मामले को संभालने की कोशिश की. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ.

आरोप है कि डीआरडीओ चालक ने गुस्से में छावनी परिषद क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले चार दुकान चौक पर पहुंचा और सरकारी वाहन को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर दिया. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं चार दुकान के दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हुआ.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी के मुताबिक, इसके बाद डीआरडीओ के अधिकारियों से फोन पर बात कर तत्काल प्रभाव से सड़क के बीच खड़ी गाड़ी को हटाया गया. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से लिखित शिकायत कोतवाली में दी गई है. जांच की जा रही है. दोनों पक्षों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. सड़क पर सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर सड़क जामकर लोगों को परेशान करने के मामले को भी गंभीरता से लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: हिंदू संगठनों को महापंचायत की अनुमति मिली, इन शर्तों का रखना होगा ध्यान

मसूरीः देहरादून के मसूरी छावनी परिषद और मसूरी डीआरडीओ के कर्मचारी के बीच हुए आपसी विवाद का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा. बताया जा रहा है कि डीआरडीओ के चालक परवीन और छावनी परिषद के कर्मचारी संदीप और सिकंदर नौटियाल के बीच वाहनों की आवाजाही को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई. मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंचने पर शांत हुआ.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह सरकारी काम से देहरादून जा रहे छावनी परिषद के सिकंदर नौटियाल और संदीप की दूसरी तरफ से डीआडीओ के सरकारी वाहन के चालक के बीच मलिंगार हवाघर के पास साइड देने को लेकर बहस हो गई. विवाद बढ़ने के बाद दोनों के बीच हाथापाई और गाली-गलौज भी हुई. इसके बाद छावनी परिषद के जेई ने मामले को संभालने की कोशिश की. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ.

आरोप है कि डीआरडीओ चालक ने गुस्से में छावनी परिषद क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले चार दुकान चौक पर पहुंचा और सरकारी वाहन को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर दिया. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं चार दुकान के दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हुआ.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी के मुताबिक, इसके बाद डीआरडीओ के अधिकारियों से फोन पर बात कर तत्काल प्रभाव से सड़क के बीच खड़ी गाड़ी को हटाया गया. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से लिखित शिकायत कोतवाली में दी गई है. जांच की जा रही है. दोनों पक्षों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. सड़क पर सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर सड़क जामकर लोगों को परेशान करने के मामले को भी गंभीरता से लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: हिंदू संगठनों को महापंचायत की अनुमति मिली, इन शर्तों का रखना होगा ध्यान

Last Updated : Nov 30, 2024, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.