ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन में दृष्टि, विजन और नेतृत्व का अभाव: अरुण चतुर्वेदी - Chaturvedi targets India Alliance

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने अजमेर में आयोजित प्रेसवार्ता में इंडिया गठबंधन पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास दृष्टि, विजन और नेतृत्व का अभाव है.

BJP ex state president Arun Chaturvedi
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 7:58 PM IST

अरुण चतुर्वेदी ने साधा इंडिया गठबंधन पर निशाना

अजमेर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की ओर से जारी संकल्प पत्र के संबंध में सोमवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने अजमेर में बीजेपी लोकसभा चुनाव कार्यालय में प्रेसवार्ता की. चतुर्वेदी ने कहा कि यह संकल्प पत्र बीजेपी के पिछले 10 वर्ष के कार्यों को दर्शाने के साथ ही आने वाले 25 वर्ष तक के विजन को भी जाहिर करता है. चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किए.

चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में विजन दिखता है. बीजेपी के पास योजनाओं और नीतियों को धरातल तक उतरने के लिए संगठनात्मक ढांचा है. इसके अलावा भाजपा के पास सक्षम नेतृत्व है. लेकिन इंडिया गठबंधन में इन तीनों मुख्य बिंदुओं का अभाव है. इंडिया गठबंधन के पास वीजन नहीं है. आपस में नीतियां उनकी नहीं मिलती. ऐसे में देश के विकास को लेकर विजन का नितांत अभाव है. साथ ही नेतृत्व भी नहीं है. चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में गरीब, मध्यम, युवा, किसान, महिलाओं के अलावा वरिष्ठ नागरिकों समेत विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए ही संकल्प पत्र तैयार किया गया है. इसमें 9 सेक्टर्स को लेकर आगामी कार्य योजना है.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस सिर्फ घोषणा पत्र जारी करती है, कभी खोलकर नहीं देखती - Lok Sabha Election 2024

चतुर्वेदी ने कहा कि इसमें कई बड़े निर्णय आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर लिए गए हैं. मसलन सोलर से मुफ्त बिजली, 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज, 4 करोड़ लोगों को घर देना और इसमें दिव्यांग को घर देने में प्राथमिकता रखना, किसान सम्मान निधि बढ़ाना, एमएसपी बढ़ाना, आदिवासियों के उत्थान के लिए आदिवासी विश्वकर्मा योजना, अपराध की रोकथाम के लिए अंग्रेजो के जमाने से चली आ रही क्रिमिनल कोड को बदलने का काम, परंपराओं को समाहित करके यूनिफॉर्म सिविल कोड (एक देश एक कानून) बनाना शामिल है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़े.

पढ़ें: पूर्व सीएम राजे ने भाजपा के संकल्प पत्र को बताया GYAN आधारित, बताए इसके मायने - Raje Praised BJP Manifesto

युवाओं के लिए संकल्प पत्र में प्रमुख स्थान: चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में युवाओं के रोजगार को प्रमुख स्थान दिया गया है. सरकारी नौकरियों के साथ ही विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए रोजगार उत्पन्न किए जाएंगे. इसके अलावा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी मुद्रा योजना और स्टार्टअप योजना में ऋण की सीमा बढ़ाई गई है. चतुर्वेदी ने दावा किया कि पिछले 10 वर्ष में मोदी सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे किए हैं. बीजेपी की आगामी कार्य योजना वन नेशन वन इलेक्शन को भी लागू करने की है.

पढ़ें: बीजेपी के संकल्प पत्र पर गहलोत ने उठाए सवाल, बोले- महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात नहीं कर रही भाजपा - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की सोच का प्रभाव: चतुर्वेदी ने कहा कि महंगाई पर काबू करने के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र में कई कदम उठाए हैं. इसमें देश में रोजगार के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के साथ ही पेट्रोलियम उत्पादों का विकल्प तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपना घोषणा पत्र देखे. कांग्रेस की घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग का प्रभाव स्पष्ट तौर पर नजर आता है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी के सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा कि वे पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं. राजे झालावाड़ में पार्टी का प्रचार कर रही हैं.

अरुण चतुर्वेदी ने साधा इंडिया गठबंधन पर निशाना

अजमेर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की ओर से जारी संकल्प पत्र के संबंध में सोमवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने अजमेर में बीजेपी लोकसभा चुनाव कार्यालय में प्रेसवार्ता की. चतुर्वेदी ने कहा कि यह संकल्प पत्र बीजेपी के पिछले 10 वर्ष के कार्यों को दर्शाने के साथ ही आने वाले 25 वर्ष तक के विजन को भी जाहिर करता है. चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किए.

चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में विजन दिखता है. बीजेपी के पास योजनाओं और नीतियों को धरातल तक उतरने के लिए संगठनात्मक ढांचा है. इसके अलावा भाजपा के पास सक्षम नेतृत्व है. लेकिन इंडिया गठबंधन में इन तीनों मुख्य बिंदुओं का अभाव है. इंडिया गठबंधन के पास वीजन नहीं है. आपस में नीतियां उनकी नहीं मिलती. ऐसे में देश के विकास को लेकर विजन का नितांत अभाव है. साथ ही नेतृत्व भी नहीं है. चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में गरीब, मध्यम, युवा, किसान, महिलाओं के अलावा वरिष्ठ नागरिकों समेत विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए ही संकल्प पत्र तैयार किया गया है. इसमें 9 सेक्टर्स को लेकर आगामी कार्य योजना है.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस सिर्फ घोषणा पत्र जारी करती है, कभी खोलकर नहीं देखती - Lok Sabha Election 2024

चतुर्वेदी ने कहा कि इसमें कई बड़े निर्णय आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर लिए गए हैं. मसलन सोलर से मुफ्त बिजली, 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज, 4 करोड़ लोगों को घर देना और इसमें दिव्यांग को घर देने में प्राथमिकता रखना, किसान सम्मान निधि बढ़ाना, एमएसपी बढ़ाना, आदिवासियों के उत्थान के लिए आदिवासी विश्वकर्मा योजना, अपराध की रोकथाम के लिए अंग्रेजो के जमाने से चली आ रही क्रिमिनल कोड को बदलने का काम, परंपराओं को समाहित करके यूनिफॉर्म सिविल कोड (एक देश एक कानून) बनाना शामिल है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़े.

पढ़ें: पूर्व सीएम राजे ने भाजपा के संकल्प पत्र को बताया GYAN आधारित, बताए इसके मायने - Raje Praised BJP Manifesto

युवाओं के लिए संकल्प पत्र में प्रमुख स्थान: चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में युवाओं के रोजगार को प्रमुख स्थान दिया गया है. सरकारी नौकरियों के साथ ही विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए रोजगार उत्पन्न किए जाएंगे. इसके अलावा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी मुद्रा योजना और स्टार्टअप योजना में ऋण की सीमा बढ़ाई गई है. चतुर्वेदी ने दावा किया कि पिछले 10 वर्ष में मोदी सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे किए हैं. बीजेपी की आगामी कार्य योजना वन नेशन वन इलेक्शन को भी लागू करने की है.

पढ़ें: बीजेपी के संकल्प पत्र पर गहलोत ने उठाए सवाल, बोले- महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात नहीं कर रही भाजपा - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की सोच का प्रभाव: चतुर्वेदी ने कहा कि महंगाई पर काबू करने के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र में कई कदम उठाए हैं. इसमें देश में रोजगार के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के साथ ही पेट्रोलियम उत्पादों का विकल्प तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपना घोषणा पत्र देखे. कांग्रेस की घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग का प्रभाव स्पष्ट तौर पर नजर आता है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी के सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा कि वे पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं. राजे झालावाड़ में पार्टी का प्रचार कर रही हैं.

Last Updated : Apr 15, 2024, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.