ETV Bharat / state

लाखों का सोना-चांदी और नकदी लेकर फरार हुए चोर, दिव्या मदेरणा ने फिर साधा पुलिस पर निशाना - Theft in Jodhpur - THEFT IN JODHPUR

Theft in Jodhpur in two Houses, जोधपुर में शनिवार देर रात दो घरों से चोर 35 तोला सोना, 2 किलो चांदी और 2.5 लाख नकदी लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस के खिलाफ लोग धरने पर बैठ गए. पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.

गांव के दो घरों में चोरी
गांव के दो घरों में चोरी (ETV bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 3:23 PM IST

जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है. खेड़ापा थाना क्षेत्र में शनिवार देर में रात को चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. आरोपी कुल 35 तोला सोना, 2 किलो चांदी और करीब 2.5 लाख नकदी चोरी कर ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने खरी-खरी सुनाई. इतना ही नहीं, मौके पर पुलिस के अधिकारी को बुलाने के लिए वहां पहुंची गाड़ी को ग्रामीणों ने रस्से से बांध दिया. इस मामले में पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार एक के बाद एक चोरी हो रही है. पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पा रही है. इसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए. ग्रामीण पुलिस अधिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, वार्ता चल रही है. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मौके पर भोपालगढ़ वृताधिकारी नरेंद्र कुमार और थानाधिकारी लाखाराम भी पहुंचे हैं.

पढ़ें. घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद

पूर्व विधायक ने साधा पुलिस पर निशाना : इस बीच ओसियां की पूर्व विधायक दिया मदेरणा ने एक बार फिर जोधपुर ग्रामीण पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'जोधपुर में चोर भी निरंकुश हैं या पुलिसिंग कमजोर है? चोर तभी निरंकुश होते हैं जब संबंधित पुलिस थाना कमजोर होता है. यहां पर ग्रामीण अड़े हुए हैं कि थानाधिकारी को बुलाइए, दुखी होकर पुलिस की जीप को बांधा. जोधपुर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर इसी थाने में जानकर एक ही पक्ष पर 4-4 मुकदमे ठोके जाते हैं. तब यह थाना बहुत ही ज्यादा अति सक्रिय था बाकी सोता रहता है.

क्यों हैं दिव्या नाराज : खेड़ापा थाना क्षेत्र के धनारी गांव में गत दिनों सरपंच प्रतिनिधि पर हमला हुआ था. इसके बाद खेड़ापा थाने में सरपंच प्रतिनिधि ने रिपोर्ट दी. जब उसे पुलिस मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी तो पुलिस की मौजूदगी में गाड़ी को बदमाश ने रोकने का प्रयास किया. इसके अलावा उसके घर के पास बदमाशों ने कार पर हमला कर तोड़-फोड़ कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने उसे प्रकरण में चार मामले दर्ज किए थे, जिसको लेकर पूर्व विधायक ने आपत्ति जताई और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है. खेड़ापा थाना क्षेत्र में शनिवार देर में रात को चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. आरोपी कुल 35 तोला सोना, 2 किलो चांदी और करीब 2.5 लाख नकदी चोरी कर ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने खरी-खरी सुनाई. इतना ही नहीं, मौके पर पुलिस के अधिकारी को बुलाने के लिए वहां पहुंची गाड़ी को ग्रामीणों ने रस्से से बांध दिया. इस मामले में पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार एक के बाद एक चोरी हो रही है. पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पा रही है. इसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए. ग्रामीण पुलिस अधिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, वार्ता चल रही है. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मौके पर भोपालगढ़ वृताधिकारी नरेंद्र कुमार और थानाधिकारी लाखाराम भी पहुंचे हैं.

पढ़ें. घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद

पूर्व विधायक ने साधा पुलिस पर निशाना : इस बीच ओसियां की पूर्व विधायक दिया मदेरणा ने एक बार फिर जोधपुर ग्रामीण पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'जोधपुर में चोर भी निरंकुश हैं या पुलिसिंग कमजोर है? चोर तभी निरंकुश होते हैं जब संबंधित पुलिस थाना कमजोर होता है. यहां पर ग्रामीण अड़े हुए हैं कि थानाधिकारी को बुलाइए, दुखी होकर पुलिस की जीप को बांधा. जोधपुर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर इसी थाने में जानकर एक ही पक्ष पर 4-4 मुकदमे ठोके जाते हैं. तब यह थाना बहुत ही ज्यादा अति सक्रिय था बाकी सोता रहता है.

क्यों हैं दिव्या नाराज : खेड़ापा थाना क्षेत्र के धनारी गांव में गत दिनों सरपंच प्रतिनिधि पर हमला हुआ था. इसके बाद खेड़ापा थाने में सरपंच प्रतिनिधि ने रिपोर्ट दी. जब उसे पुलिस मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी तो पुलिस की मौजूदगी में गाड़ी को बदमाश ने रोकने का प्रयास किया. इसके अलावा उसके घर के पास बदमाशों ने कार पर हमला कर तोड़-फोड़ कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने उसे प्रकरण में चार मामले दर्ज किए थे, जिसको लेकर पूर्व विधायक ने आपत्ति जताई और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.