ETV Bharat / state

दानापुर में चोरों ने घर में घुसकर लाखों के सामानों पर किया हाथ साफ, शादी समारोह में गए थे गृहस्वामी - theft in Danapur - THEFT IN DANAPUR

Theft In Danapur: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने घर से घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यहां चोरों ने घर में रखे तीस हजार नकद समेत तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया.

दानापुर में चोरी
दानापुर में चोरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 6:49 AM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाने के बीबीगंज भट्टा रोड में बीती रात बेखौफ चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और तीस हजार नकद समेत तीन लाख के सामानों की चोरी कर ली. घटना की सूचना गृहस्वामी ने पुलिस को दे दी है.

दानापुर के घर में चोरी: मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी बमबम कुमार अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर गए हुए थे. जहां से सुबह लौटे तो सब कुछ देखकर हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, और सारे सामान बिखरे पड़े हैं. जिसके बाद उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई.

सूचना पर पहुंची पुलिस: दर्ज प्राथमिकी में बमबम ने बताया है कि पिछले 20 अप्रैल को अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में पूरे परिवार घर में ताला बंद कर गोरखपुर गये थे, जहां से लौटने पर देखा कि घर में चोरी हुई है. इधर जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

"मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारे सामान बिखरे पडे हुए थे. उन्होंने बताया कि कमरे में रखे गोदरेज, बॉक्स का ताला टूटा हुआ था और गोदरेज में रखे तीस हजार नकद, चार जोड़ा चांदी का पायल, सोने का नाक वाला चार पीस, सोने की अंगुठी एक पीस, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कीमती सामान चोर चोरी कर ले गये."- बमबम कुमार, पीड़ित गृहस्वामी

मामले पर पुलिस का बयान: वहीं इस मामले को लेकर दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि 'मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है.'

ये भी पढ़ें: बगहा में मोबाइल दुकान से 20 लाख की चोरी, वारदात को अंजाम देने से पहले CCTV को तोड़ा - Theft In Mobile Shop In bagaha

पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाने के बीबीगंज भट्टा रोड में बीती रात बेखौफ चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और तीस हजार नकद समेत तीन लाख के सामानों की चोरी कर ली. घटना की सूचना गृहस्वामी ने पुलिस को दे दी है.

दानापुर के घर में चोरी: मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी बमबम कुमार अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर गए हुए थे. जहां से सुबह लौटे तो सब कुछ देखकर हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, और सारे सामान बिखरे पड़े हैं. जिसके बाद उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई.

सूचना पर पहुंची पुलिस: दर्ज प्राथमिकी में बमबम ने बताया है कि पिछले 20 अप्रैल को अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में पूरे परिवार घर में ताला बंद कर गोरखपुर गये थे, जहां से लौटने पर देखा कि घर में चोरी हुई है. इधर जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

"मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारे सामान बिखरे पडे हुए थे. उन्होंने बताया कि कमरे में रखे गोदरेज, बॉक्स का ताला टूटा हुआ था और गोदरेज में रखे तीस हजार नकद, चार जोड़ा चांदी का पायल, सोने का नाक वाला चार पीस, सोने की अंगुठी एक पीस, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कीमती सामान चोर चोरी कर ले गये."- बमबम कुमार, पीड़ित गृहस्वामी

मामले पर पुलिस का बयान: वहीं इस मामले को लेकर दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि 'मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है.'

ये भी पढ़ें: बगहा में मोबाइल दुकान से 20 लाख की चोरी, वारदात को अंजाम देने से पहले CCTV को तोड़ा - Theft In Mobile Shop In bagaha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.