अलवर : शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत बजाजा बाजार स्थित शुभम ज्वेलर्स के शोरूम में दिनदहाड़े बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. 5 लोगों का एक गिरोह, जिसमें 1 महिला भी शामिल थी, सभी ने मौका पाकर करीब 100 ग्राम वजनी पांच सोने की चेन को पार कर लिया. चोरी हुई सभी चेन की अनुमानित कीमत 5 से 7 लाख रुपए बताई जा रही है. पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
शोरूम के मालिक जगदीश गुप्ता ने बताया कि घटना के समय उनका छोटा भाई दुकान पर अकेला था. इस दौरान लूट की फिराक से आए लोगों ने उसे बातों में उलझाकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. जानकारी के अनुसार चोरी की गई चेन मंगलसूत्र के काले मोती वाली थी. आरोपियों ने इस तरह घटना को अंजाम दिया कि शोरूम के मालिक के छोटे भाई को अंदाजा भी नहीं हुआ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि आभूषणों को संभालते वक्त इस घटना का पता उन्हें लगा. घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें : सरमथुरा में चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना, लाइसेंसी बंदूक समेत लाखों के माल पर हाथ किया साफ - Theft in two houses in Dholpur
कोतवाली थाने के एएसआई बिजेंद्र ने बताया कि फोन के जरिए उन्हें शुभम ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम पांच लोगों ने दिया है. इसमें महिला भी शामिल थी. इस पूरी घटना को अंजाम सोने के आभूषण खरीदने के बहाने दिया गया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस वारदात में शामिल आरोपियों ने करीब 100 ग्राम सोने के आइटम पार किए हैं. फिलहाल पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज सहित पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.