अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया. इस बीच एक घर में चोरी करते समय जाग होने पर एक चोर लोगों के हत्थे चढ़ गया. शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजपाल चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र में बीती रात कुछ बदमाश चोरी कर रहे थे. इस बीच लोगों की सतर्कता से एक आरोपी को पकड़ लिया. चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य आरोपियों को बारे में पता चल सके.
पीड़ित मकान मालिक विनोद कुमार ने बताया कि वे गुरुवार को घर पर टीवी देख रहे थे. बगल में उनके भाई का घर है, जो दौसा में एएसआई के पद पर कार्यरत है. उसका पूरा परिवार दौसा गया हुआ था. रात को जब तेज आवाज सुनाई दी, तक हमने जाकर देखा तो एक युवक साइकिल ले जाने का प्रयास कर रहा था. घर वालों ने उसको पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग गया. उसके बाद मोहल्ले में अपना तफरी मच गई. घटना के बाद बगल वाले घर में देखा तो वहां पर ताले टूटे हुए मिले. चोर कमरे से गैस चूल्हा, पानी की मोटर चोर चोरी करके फरार हो गए थे. वारदात के बाद एक आरोपी भाग रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने उसको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में पूछताछ शुरू कर दी.
पढ़ें: अलवर में चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों का माल पार
शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं: अलवर शहर में पिछले तीन महीनों में चोरी की दो दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है. चोरी की घटनाओं से जहां आमजन परेशान है तो वहीं पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशाना खड़े हो रहे हैं.