नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बरौला इलाके में बुधवार को एक महिला अपने दो मासूम बेटियों के साथ छत से नीचे कूद गई थी. इस घटना में एक बच्ची और मां की मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार, छत से छलांग लगाने वाली महिला ने पांच महीने पहले अपनी चौथी बेटी को जन्म दिया था. शादी के करीब एक दशक होने के बाद भी बेटा पैदा न होने से वह तनाव में रहने लगी थी. चौथी बेटी को समझौते के तहत महिला ने अपनी बहन को दे दिया था. जिस मकान में वह रहती थी, वहां के लोगों ने बताया कि उसका स्वभाव काफी हंसमुख और मिलनसार था, पर बेटी के पैदा होने के बाद से उसके व्यवहार में बदलाव आ गया.
महिला और उसकी पांच वर्षीय बेटी की मौत के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा है. लोग एक अन्य घायल बेटी की सेहत की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. बेटी के बाद पत्नी की मौत की जानकारी जैसे ही महिला के पति को मिली वह अस्पताल परिसर में फूट फूट कर रोने लगा. साथ काम करने वाले लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला. घटना की जानकारी होने के बाद पड़ोसी भी अस्पताल पहुंच गए. उसी मकान में रहने वाली एक महिला ने बताया कि महिला जब छत से कूदने जा रही थी, तो लोगों ने उसे रोका पर उसने एक नहीं सुनी. ऐसे में उसे रोकने के लिए लोग जबतक ऊपर पहुंचे, वह छत से छलांग लगा चुकी थी.
तार में अटकने के बाद जमीन पर गिरी थी महिला: महिला ने पहले अपने दोनों बेटियों को चौथे फ्लोर की छत से नीचे फेंका. इसके बाद खुद भी कूद गई. जिस स्थान पर वो कूदी दोनों बिल्डिंग के बीच में गलियारा था. वहां तार का जाल था. जिसमें महिला फंस गई. झूलने और तार टूटने के बाद वो दोबारा नीचे गिरी. इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लगी. उसे आईसीयू में भर्ती किया गया. लेकिन कुछ देर में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने मुताबिक, सिर के साथ ही उसके शरीर की कई हड्डी भी टूट गई थी. जिस समय वह अस्पताल पहुंची उसकी सांसें चल रही थी.
कैसे बची तीन साल की बच्ची की जान: महिला ने पांच साल की बेटी के बाद तीन वर्षीय बेटी को भी नीचे फेंक दिया. दोनों मकानों के बगल में खाली प्लॉट में गिरी. जिस समय वह नीचे गिर रही थी, उसी प्लॉट पर बने बाथरूम में एक महिला नहा रही थी. छोटी बेटी उसकी कमर पर गिरी. इससे बच्ची बच गई. उसे हल्की चोट लगी है. उसका इलाज भी निजी अस्पताल में किया गया रहा है. वहीं, स्नान कर रही महिला ने बताया कि जैसी ही बच्ची उसकी पीठ पर गिरी महिला घबरा गई. आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर गए. महिला को भी पीठ और कमर में मामूली चोट आई है.
मां को देखते ही चीख-चीखकर रोने लगी बड़ी बेटी: महिला की मौत के बाद पिता ने स्कूल गई अपनी सबसे बड़ी बेटी को अस्पताल बुलाया. बेटी ने जैसे ही मां को मृत अवस्था में देखा वह चीख-चीखकर रोने लगी. अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने किसी तरह बेटी को संभाला.