ETV Bharat / state

कोहरे के चलते दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी सोगरिया- नई दिल्ली एक्सप्रेस

सर्दी के सीजन में 3 महीने कोटा से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन रद्द रहेगी.

CANCEL SOGARIA NEW DELHI EXPRESS,  TRAIN CANCEL FROM DECEMBER 1
दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी सोगरिया- नई दिल्ली एक्सप्रेस. (ETV Bharat kota (file photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 9:14 PM IST

कोटाः सर्दी का सीजन शुरू होने वाला है, दिसंबर में सर्दी अपने चरम पर पहुंचेगी और कोहरा भी आसमान में दिखने लगेगा. सामान्य तौर पर कोहरे के चलते ट्रेनों की गति धाम जाती है, इसी के चलते कोटा से दिल्ली के बीच चलने वाली सोगरिया नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने रद्द करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन दोनों तरफ से 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोहरे के मौसम में कोटा मंडल के सोगरिया से नई दिल्ली के मध्य प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन नंबर 20451 व 20452 सोगरिया-नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 1 दिसम्बर से 28 फरवरी 2025 तक निरस्त रखने का निर्णय लिया गया है. बीते सालों में भी इसी तरह ट्रेन को रद्द किया गया था. बता दें कि यह ट्रेन देश के सबसे महत्वपूर्ण दिल्ली मुंबई रेल ट्रैक पर चलती है.

पढ़ेंः पुष्कर कार्तिक मेला, अजमेर-पुष्कर स्पेशल ट्रेन कल से होगी शुरू

कोटा-पटना भी होती है सबसे ज्यादा प्रभावितः कोटा से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन कोहरे के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित रहती है. यह ट्रेन कई बार सर्दी के सीजन में कोहरे के चलते 12 - 12 घंटे तक लेट हो जाती है, क्योंकि यह ट्रेन कोटा से आगरा होकर जाती है, ऐसे में मुख्य ट्रैक को क्रॉस करने के चलते लेट हो जाती है. इस ट्रेन का 10 जनवरी 2017 में सर्वाधिक 72 घंटे तक लेट होने का रिकॉर्ड बना हुआ है. हालांकि, कोटा-पटना ट्रेन कोटा रेल मंडल में लेट नहीं होती है, लेकिन मथुरा और आगरा में रेक में इंजन की दिशा बदलने के कारण समय लगता है. कई बार घंटों लेट चलने के कारण इस ट्रेन को ऐन मौके पर रद्द भी करनी पड़ी है.

कोटाः सर्दी का सीजन शुरू होने वाला है, दिसंबर में सर्दी अपने चरम पर पहुंचेगी और कोहरा भी आसमान में दिखने लगेगा. सामान्य तौर पर कोहरे के चलते ट्रेनों की गति धाम जाती है, इसी के चलते कोटा से दिल्ली के बीच चलने वाली सोगरिया नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने रद्द करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन दोनों तरफ से 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोहरे के मौसम में कोटा मंडल के सोगरिया से नई दिल्ली के मध्य प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन नंबर 20451 व 20452 सोगरिया-नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 1 दिसम्बर से 28 फरवरी 2025 तक निरस्त रखने का निर्णय लिया गया है. बीते सालों में भी इसी तरह ट्रेन को रद्द किया गया था. बता दें कि यह ट्रेन देश के सबसे महत्वपूर्ण दिल्ली मुंबई रेल ट्रैक पर चलती है.

पढ़ेंः पुष्कर कार्तिक मेला, अजमेर-पुष्कर स्पेशल ट्रेन कल से होगी शुरू

कोटा-पटना भी होती है सबसे ज्यादा प्रभावितः कोटा से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन कोहरे के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित रहती है. यह ट्रेन कई बार सर्दी के सीजन में कोहरे के चलते 12 - 12 घंटे तक लेट हो जाती है, क्योंकि यह ट्रेन कोटा से आगरा होकर जाती है, ऐसे में मुख्य ट्रैक को क्रॉस करने के चलते लेट हो जाती है. इस ट्रेन का 10 जनवरी 2017 में सर्वाधिक 72 घंटे तक लेट होने का रिकॉर्ड बना हुआ है. हालांकि, कोटा-पटना ट्रेन कोटा रेल मंडल में लेट नहीं होती है, लेकिन मथुरा और आगरा में रेक में इंजन की दिशा बदलने के कारण समय लगता है. कई बार घंटों लेट चलने के कारण इस ट्रेन को ऐन मौके पर रद्द भी करनी पड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.