गया : बिहार के गया पहुंची द प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया से 2025 विधानसभा चुनाव के राजनीतिक अभियान की शुरुआत की. बोधगया पहुंची पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि भगवान बुद्ध की धरती से उन्होंने महायान यात्रा शुरू की है. बुद्ध की धरती पर उनसे आशीर्वाद लेकर पार्टी के सदस्यों से मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक अभियान की शुरुआत है, जो 2025 विधानसभा चुनाव की है.
2025 विधानसभा चुनाव अभियान की शुरूआत : शुक्रवार की रात को पुष्पम प्रिया चौधरी बोधगया को पहुंची थीं. बोधगया में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह भगवान बुद्ध की धरती पर उनका आशीर्वाद लेने आई हैं. महायान यात्रा की शुरुआत की है. पार्टी के सदस्यों से मिल रहे हैं. यह राजनीतिक अभियान 2025 विधानसभा चुनाव का है. इसे लेकर लोगों के बीच जाना है. आज से इसकी शुरुआत हो गई है.
"मुद्दे वही हैं जो 2020 में थे. उनमें से एक भी खतम नहीं हुए हैं. बयानबाजियां बहुत हुई हैं, जुमलेबाजी बहुत हुई अब हिसाब मांगने का वक्त है. सीएम और विपक्ष दोनों से हिसाब मांगने का वक्त है. हमारा उद्देश्य सभी तक पहुंचना है. इसके लिए हमारा अभियान आज से शुरू हो गया है."- पुष्पम प्रिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, द प्लुरल पार्टी
2020 के मुद्दे ही रहेंगे : पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि 2020 के मुद्दे पर ही उनकी द प्लुरल्स पार्टी चुनाव में उतरेगी. अब जुमलेबाजी का हिसाब देना होगा. बहुत बयानबाजी और जुमलेबाज़ियों का दौर चला. अब उनसे हिसाब मांगने का समय आ गया है. एनडीए और महागठबंधन की ओर संकेत करते हुए कहा कि दोनों से हिसाब मांगना है. जनता ने वोट बदलाव के लिए दिए थे, लेकिन नेताओं ने क्या किया? यह जग जाहिर है. इसका हिसाब दोनों को देना होगा.
अपनी संपूर्ण बिहार की महायान-यात्रा शुरू करने से पहले आज प्लुरल्स पार्टी चीफ पुष्पम प्रिया चौधरी जी बोधगया में भगवान बुद्ध का आशीर्वाद लेने पहुँचीं. @pushpampc13 pic.twitter.com/Gq1fUQcVRI
— The Plurals Party | TPP | दप्पा (@pluralsbharat) November 15, 2024
राजनीति में मेरा होना ही अलग : पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि इस बार उनकी राजनीति में अलग क्या होगा? इस पर पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि राजनीति में मेरा होना ही अलग है. भीड़ हमारा उद्देश्य नहीं है. राजनीति में पीड़ित, फरियादी से मिलना और उनकी समस्या का निदान करना, यह राजनीति में मुख्य रूप से शामिल है. हम पटना में नेताओं से मिलना और टिकट देने वालों में नहीं है. यह सब समझ सकते हैं, हमारा काम जनता के बीच जाना, मिलना राजनीति का हिस्सा है.
धम्म-घोष, जय-घोष! #महायानयात्रा #सबकाशासन pic.twitter.com/8Outb03aBX
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 16, 2024
सभी विधानसभा पर प्रत्याशी उतारेंगी : गौरतलब हो, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज देने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने 2020 में बिहार की राजनीति में दस्तक दी थी. हालांकि विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी थी. अब एक बार पुष्पम प्रिया चौधरी का कहना है, कि वह सीधे 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं. यही वजह है, कि उन्होंने बिहार विधानसभा की चार सीटों के लिए उपचुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े नहीं किये. 2025 के चुनाव में सभी विधानसभा की सीटों पर अपने प्रत्याशियों को खड़ा करेंगी. वह बिहार में बदलाव लाना चाहती हैं. मुख्यमंत्री की कुर्सी किसी की अपनी नहीं है, जनता मालिक है.
आकाशस्य स्थितिर्यावद् यावच्च जगतः स्थितिः।
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 15, 2024
तावन्मम स्थितिर्भूयाज् जगद् दुःखानि निघ्नतः ॥
“जब तक यह आकाश रहे, जब तक यह संसार रहे, तब तक दुनियाँ के दुखों को मिटाने के लिए मेरा अस्तित्व रहे”। #Bodhgaya #सबकाशासन pic.twitter.com/aMuirmmIlM
ये भी पढ़ें-