जयपुर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर के आर्मी एरिया में स्थित गांडीव स्टेडियम में बिब एक्सपो का उद्घाटन किया. यह आयोजन 8 दिसंबर को होने वाली 'द ऑनर रन' की तैयारी के तहत किया गया है. इस दौरान कलरीपयट्टू, गटका, पैरामोटर शो, मलखंब और ट्रिक राइडिंग की प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम में सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने भी शिरकत की.
इसके अलावा, पैरा ओलंपियन डॉ दीपा मलिक, एशियाई मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा, संगीता बिश्नोई और पैरा एथलीट कर्नल अनुज बिंद्रा भी मौजूद रहे. इस अवसर पर मदन दिलावर ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों के शौर्य और बलिदान को नमन है. लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और बिब एक्सपो में आए धावकों व जवानों का उत्साहवर्धन किया. बता दें कि 8 दिसंबर को होने वाली 'द ऑनर रन' में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की समयबद्ध श्रेणियों के साथ-साथ बिना समयबद्ध 3 किमी की फन रन शामिल होगी. इस दौड़ का उद्देश्य भारतीय सेना के वीर सपूतों के साहस, बलिदान और सेवा को सम्मानित करने के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.
पढ़ें: जिला मुख्यालय पर सेना की गौरव सेनानी रैली, पहुंचे हजारों पूर्व सैनिक, वीरांगनाओं का किया सम्मान
बलिदान को सम्मानित करना उद्देश्य: इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में वरिष्ठ सेना अधिकारी, आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी और राष्ट्रीय कैडेट कोर कैडेट भी शामिल रहे. बिब एक्सपो के दौरान, प्रतिभागियों को उनके बिब्स वितरित किए गए. जयपुर के बाहर से आने वाले धावक 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे से अपने बिब्स प्राप्त कर सकते हैं. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के जवानों के शौर्य और बलिदान को सम्मानित करना है, साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना भी है.