ETV Bharat / state

बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए उदयपुर से रवाना हुआ 51 शिवभक्तों का पहला जत्था - devotees depart for Amarnath - DEVOTEES DEPART FOR AMARNATH

उदयपुर से 51 शिवभक्तों का जत्था बुधवार को बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए रवाना हुआ. अमरनाथ दर्शन से पहले ये भक्त पुष्कर, अमृतसर, वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करेंगे.

devotees depart for Amarnath
अमरनाथ के लिए रवाना हुआ भक्तों का जत्था (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 6:26 PM IST

उदयपुर से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर. बर्फीली पहाड़ियों में स्थित हिमशिवलिंग के प्रसिद्ध स्थल अमरनाथ के दर्शन खुलने के साथ ही शिवभक्तों का प्रस्थान करना आरंभ हो चुका है. श्री अमरनाथ के दर्शनों के लिए मेवाड़ से पहला जत्था बुधवार को बेदला के पीपल चौक से रवाना हुआ. 51 शिवभक्तों का यह पहला जत्था 9 और 10 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शनों का लाभ उठाएगा. इससे पहले यात्रा पुष्कर, अमृतसर, वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करेगा.

यात्रा के संयोजक श्री साईं टूरिज्म के चंद्रशेखर गहलोत पंजी के नेतृत्व में हर साल अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था बेदला से रवाना होता है. 26वीं बार अमरनाथ यात्रा कर रहे चंद्रशेखर गहलोत ने बताया कि यात्रा को बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यात्रा संयोजक चंद्रशेखर गहलोत ने बताया कि मेवाड़ में अच्छी बारिश की कामना और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को लेकर बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे.

पढ़ें: केदारनाथ में भक्त भंडारे में खा रहे इडली, सांभर और डोसा, 7 सालों से लंगर चला रही ये शिवभक्त संस्था - Bhandara in Kedarnath Dham

यह यात्रा 12 दिन में पुष्कर, अमृतसर, वैष्णो देवी, श्रीनगर होते हुए अमरनाथ पहुंचेगी. यात्रा के प्रस्थान के दौरान अमरनाथ के दर्शनों को लेकर यात्रियों में काफी उत्सुकता नजर आई. इस दौरान दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं ने 'बम बम भोले' के जयकारे लगाए. वहीं यात्रियों को विदा करने पहुंचे परिजनों ने उन्हें मालाओं से लाद दिया.

उदयपुर से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर. बर्फीली पहाड़ियों में स्थित हिमशिवलिंग के प्रसिद्ध स्थल अमरनाथ के दर्शन खुलने के साथ ही शिवभक्तों का प्रस्थान करना आरंभ हो चुका है. श्री अमरनाथ के दर्शनों के लिए मेवाड़ से पहला जत्था बुधवार को बेदला के पीपल चौक से रवाना हुआ. 51 शिवभक्तों का यह पहला जत्था 9 और 10 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शनों का लाभ उठाएगा. इससे पहले यात्रा पुष्कर, अमृतसर, वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करेगा.

यात्रा के संयोजक श्री साईं टूरिज्म के चंद्रशेखर गहलोत पंजी के नेतृत्व में हर साल अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था बेदला से रवाना होता है. 26वीं बार अमरनाथ यात्रा कर रहे चंद्रशेखर गहलोत ने बताया कि यात्रा को बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यात्रा संयोजक चंद्रशेखर गहलोत ने बताया कि मेवाड़ में अच्छी बारिश की कामना और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को लेकर बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे.

पढ़ें: केदारनाथ में भक्त भंडारे में खा रहे इडली, सांभर और डोसा, 7 सालों से लंगर चला रही ये शिवभक्त संस्था - Bhandara in Kedarnath Dham

यह यात्रा 12 दिन में पुष्कर, अमृतसर, वैष्णो देवी, श्रीनगर होते हुए अमरनाथ पहुंचेगी. यात्रा के प्रस्थान के दौरान अमरनाथ के दर्शनों को लेकर यात्रियों में काफी उत्सुकता नजर आई. इस दौरान दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं ने 'बम बम भोले' के जयकारे लगाए. वहीं यात्रियों को विदा करने पहुंचे परिजनों ने उन्हें मालाओं से लाद दिया.

Last Updated : Jul 3, 2024, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.