लखनऊ: पश्चिम बंगाल की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को लखनऊ पुलिस ने ढूंढ निकाला है. सनोज बीते कई दिनों से बंगाल पुलिस के डर से वाराणसी के अस्सी घाट में छुपे बैठे थे. उनकी पत्नी ने गोमती नगर विस्तार में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी उन्हें ढूंढ निकालने की बात कही थी.
दरअसल, सनोज मिश्रा ने द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म का निर्देशन किया है. इसके बाद उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने उन्हें 18 अगस्त को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया था. इसके बाद वह घर में पत्नी से यह कहकर 14 अगस्त को निकले थे कि वह कोलकाता जा रहे हैं. उसके बाद से वह गायब थे. इसके बाद उनकी पत्नी श्रुति मिश्रा ने गोमती नगर विस्तार में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि, डायरेक्टर सनोज मिश्रा को ढूंढने के लिए टीम लगाई थी. गुरुवार को सूचना मिली कि सनोज वाराणसी के अस्सी घाट पर देखे गए हैं. इसके बाद उनकी पत्नी के साथ गोमती नगर विस्तार पुलिस वाराणसी गई थी, जहां उन्हे घाट पर बरामद किया. पूछताछ में सनोज ने बताया कि पश्चिम बंगाल की पुलिस उन्हे ढूंढ रही थी. उन्हें डर था कि कहीं पुलिस उनके मोबाइल नंबर को ट्रेस न कर ले. इसलिए उन्होंने अपने दोनों फोन गंगा नदी में फेंक दिए और वह अस्सी घाट में ही रहने लगे थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल उन्हें उनकी पत्नी के सुपुर्द कर दिया गया है.
कंगना ने दिलाया था भरोसा : इससे पहले सनोज मिश्रा की पत्नी श्रुति ने उन्हें खुद ढूंढने का फैसला किया था. वह ट्रेन से कोलकाता के लिए भी निकल गईं थीं. बीच रास्ते में उन्हें सनोज के बनारस में होने की जानकारी मिली. इसके बाद वह लौट आईं. वहीं बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी मदद की पेशकश की थी. कंगना ने श्रुति को भरोसा दिलाया था कि, वो खुद उनके पति सनोज मिश्रा को ढूंढ कर लाएंगी.
सनोज घाट पर किस तरह गुजारा कर रहे थे, कोलकाता पुलिस के खौफ के बाद से मानसिक हालत क्या है, इन सभी सवालों के जवाब अभी आने बाकी हैं. बताया जा रहा है कि सनोज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद मीडिया को खुद इन सभी सवालों को जवाब देंगे.
यह भी पढ़े-लखनऊ में फिर चला बुलडोजर; 25 बीघे में की गई अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त, फैमिली बाजार सील - Bulldozer Action Lucknow