कोटाः देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) का आयोजन 18 मई को किया जाएगा. इस एग्जाम का आयोजन करने वाली संस्था आईआईटी कानपुर ने फ्रिक्वेंटली आस्कड क्वेश्चन जारी किए हैं. इसके तहत साफ किया है कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) में स्टूडेंट की दी गई कैटेगरी में कोई बदलाव जेईई एडवांस्ड के ऑनलाइन आवेदन में नहीं किया जा सकेगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट पर 90 फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस दिए हैं. इनमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, टाइ-ब्रेकिंग नियमों, कैटेगरी और तीसरे अटेंप्ट में शामिल होने की शर्तों से संबंधित हैं. इसमें एफएक्यू 12 में साफ किया गया है कि जेईई मेन 2025 में कैंडिडेट की घोषित की गई कैटेगिरी को जेईई-एडवांस्ड,2025 में परिवर्तित नहीं किया जा सकता.
पढ़ेंः JEE ADVANCED EXAM 2025 की तारीख का ऐलान, इस दिन दो पारियों में होगी परीक्षा
कैटेगरी का रखें ध्यानः वहीं, एफएक्यू 13 में बताया है कि कैंडिडेट यदि गलती से ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से जेईई मेन 2025 में शामिल होता है, लेकिन नियमानुसार ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का सर्टिफिकेट नहीं है तो वह ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई करके जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल नहीं हो सकता. ऐसे कैंडिडेट को जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी की क्वालिफाइंग कटऑफ को क्लियर करना होगा.
तीसरे अटेंप्ट के लिए नियमः एफएक्यू 89 में बताया है कि यदि विद्यार्थी ने किसी इंजीनियरिंग-संस्थान से जेईई एडवांस्ड 2025 में तीसरे अटेम्प्ट के तहत शामिल होने के लिए 19 नवंबर 2024 व इसके बाद रिजाइन या विड्रॉल किया है तो वे तीसरे अटेंप्ट के तहत जेईई-एडवांस्ड 2025 में शामिल नहीं होंगे. सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में जारी किए गए आदेश के अनुसार 5 से 18 नवंबर 2024 के बीच ही जिन कैंडिडेट ने इंजीनियरिंग संस्थानों से रिजाइन या विड्रॉल किया है, वे ही तीसरी अटेम्प्ट के तहत शामिल हो सकते हैं.
एफएक्यू 87 में बताया है कि 'स्पोर्ट्स-एक्सीलेंस' व 'फाइन आर्ट एंड कल्चर' के विशेष कोटा के तहत आईआईटी मद्रास में प्रवेश चाहने वाले पात्र कैंडिडेट को भी जेईई एडवांस्ड 2025 क्वालीफाई करना होगा. 'स्पोर्ट्स एक्सीलेंस' या 'फाइन आर्ट एंड कल्चर' में किसी भी स्तर की मेरिट के आधार पर आईआईटी मद्रास के यूजी, डुएल-डिग्री व इंटीग्रेटेड कोर्स में तब तक प्रवेश संभव नहीं होगा, जब तक कि कैंडिडेट ने जेईई एडवांस्ड 2025 क्वालीफाई नहीं किया हो.