अलवर. शहर के अरावली विहार थाने के तहत पशु चिकित्सालय में एक महीने पहले एक युवक के सुसाइड के मामले में मंगलवार को मृतक की मां और परिजनों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला और इस प्रकरण में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच करने की मांग की. मृतक की मां ने कहा कि उसका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है. इस पर पुलिस अधीक्षक ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की उच्चाधिकारियों से जांच कराने का आदेश दिया.
बता दें कि एक माह पहले बुर्जा निवासी युवेन्द्र कश्यप(21) की भवानी तोप पशु चिकित्सालय के सरकारी आवास में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. पुलिस ने मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का माना था, लेकिन मृतक की मां और अन्य परिजनों ने इस जांच पर आपत्ति की. मृतक युवक की मां गायत्री मंगलवार को अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मिली और अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि गत 22 अप्रैल को मेरा बेटा घर से निकला था. भवानी तोप स्थति पशु चिकित्सालय पहुंचने के बाद उसको डॉक्टर ने अपने सरकारी क्वार्टर में बुलाया. सरकारी आवास पर पहुंचने के थोड़ी देर बाद डॉक्टर की पत्नी का फोन आया कि आपके बेटे युवेंद्र कश्यप ने अपना गला काट लिया है. इस पर परिजन अलवर भवानी तोप स्थित डॉक्टर के घर पर पहुंचे तो युवेंद्र मृत अवस्था में बाथरूम में मिला. अब परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है.
पढ़ें: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने लगाई फांसी, सफल नहीं होने पर डिप्रेशन में था
इस पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि एक महीने पहले पशु चिकित्सालय में एक व्यक्ति का शव मिला था. उसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की थी, लेकिन मंगलवार को परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उनके बेटे की हत्या की है और वह अनुसंधान से संतुष्ट नहीं है. पुलिस अधीक्षक ने उनको आश्वासन दिया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच किसी उच्च अधिकारी से करवाई जाएगी और इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.