उदयपुरः जयपुर के भांकरोटा में सीएनजी गैस टैंकर में ब्लास्ट हादसे में एक बस भी चपेट में आ गई. यह निजी बस उदयपुर की थी और गुरुवार रात को ही जयपुर के लिए रवाना हुई थी. बस में 34 यात्री सवार थे. अब उनके बारे में पता लगाया जा रहा है. ट्रैवल्स संचालक यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक 21 यात्रियों से संपर्क हुआ है.
उदयपुर के लेकसिटी ट्रैवल्स कम्पनी के संचालक अब्दुल सलमान खान ने बताया कि उदयपुर से बस रात को 9ः00 बजे 31 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी और इसमें तीन यात्री कांकरोली (राजसमंद) से सवार हुए थे. उन्होंने बताया कि बस में सवार हुए यात्रियों की डिटेल तैयार की जा रही है.
उदयपुर के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बस कंपनी के मालिक की बस में सवार यात्रियों में से 21 यात्रियों से बातचीत हो गई है और वे स्वस्थ है. बाकी यात्रियों के मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं. खान ने बताया कि बुधवार रात को 9ः00 बजे बस उदयपुर शहर के रेती स्टैंड बस स्टैंड से रवाना हुई थी. उन्होंने बताया कि इस बस को चालक मोहम्मद शाहिद बस चल रहे थे, जबकि खलासी कालू भाई मौजूद थे. यह बस हर रोज उदयपुर से जयपुर के बीच चलती थी और नॉन ऐसी थी. बस में सवार कुछ लोग उदयपुर जबकि कुछ आसपास के गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बस का नहीं था परमिटः उदयपुर आरटीओ नेमीचंद पारीक ने कहा है कि उदयपुर से गई लेकसिटी ट्रैवल्स की बस का परमिट नहीं था. परमिट खत्म होने के बाद नहीं कराया गया था रिन्यूअल. मामले की जांच में आरटीओ उदयपुर भी जुटा हुआ है.