बाड़मेर: शहर के सर्किट हाउस रोड पर गंदे पानी के नाले में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी पर रखवाया गया है. एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत भी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई.
एएसआई दुर्गाराम ने बताया कि थाने पर सूचना मिली थी कि सर्किट हाउस रोड पर नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. इस सूचना पर मय पुलिस के मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना कर शव को नाले से बाहर निकाला गया. यहां पर मृतक के परिजन मौजूद थे. उन्होंने मृतक की पहचान कालूराम (60) पुत्र तेजाराम विश्नोई निवासी भारते की बेरी के रूप में की.
पढ़ें: बीएसएफ के साथ फ्लैग मीटिंग के बाद पाक रेंजर्स को सौंपा गया घुसपैठिए का शव
23 दिसम्बर से लापता था : उन्होंने बताया कि कालूराम का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था. वह गत 23 दिसम्बर को घर से निकाला था. इसके बाद वापस नहीं लौटा. इस पर परिजनों ने धोरीमन्ना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वहीं, शुक्रवार को कालूराम का शव नाले में मिला है. वहां मौजूद लोगों में से किसी ने पुलिस को और उसके परिजनों को सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. एएसआई ने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ये नहीं पता चला कि कालूराम यहां कैसे आया और नाले में कैसे गिरा?.